नई दिल्ली: अनुभवी बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) ने पिछले सत्र में कप्तान क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के साथ मतभेदों के बाद बड़ौदा क्रिकेट टीम से नाता तोड़ लिया है. बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने उन्हें एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) भी जारी कर दी है. बीसीए सचिव अजित लेले ने गुरुवार को पीटीआई को इसकी पुष्टि की.


क्रुणाल पंड्या की वजह से छोड़ी टीम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीए ने जनवरी में ‘अनुशासनहीनता’ और ‘खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान’ पहुंचाने के लिए हुड्डा (Deepak Hudda) को पिछले घरेलू सत्र में निलंबित किया था. हुड्डा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत से पहले शिविर छोड़कर चले गए थे. हुड्डा ने दावा किया था कि पंड्या ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. छब्बीस साल के हुड्डा ने 2014 में प्रथम श्रेणी पदार्पण किया और 46 मैचों में नौ शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2,908 रन बना चुके हैं. दाएं हाथ के आफ स्पिनर हुड्डा के नाम 20 विकेट भी दर्ज हैं. 


सोशल मीडिया पर भड़के फैंस 


जैसे ही फैंस को ये खबर लगी कि दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) ने बड़ौदा की टीम क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की वजह से छोड़ी है तभी से सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैंस ने तरह-तरह के ट्वीट सोशल मीडिया पर लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. 


 



 


इरफान पठान को भी लगा बुरा   


भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने उनके जाने को ‘बड़ा नुकसान’ करार दिया है. पठान ने ट्वीट किया, ‘कितने क्रिकेट संघ ऐसे खिलाड़ी को गंवा देते हैं जो भारतीय टीम के संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल है. दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) का बड़ौदा क्रिकेट को छोड़कर जाना बड़ा नुकसान है. वह 10 और साल टीम को अपनी सेवा दे सकता था क्योंकि वह अभी युवा है. बड़ौदा का होने के कारण मैं इससे बेहद निराश हूं.’