Deepti Sharma ODI Record: इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर फोएबे लिचफील्ड और एलिसे पेरी ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. लिचफील्ड ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 6 चैके की मदद से 63 रन बनाए. वहीं, पेरी के बल्ले से 47 गेंदों में 50 रन निकले. उन्होंने इस दौरान 5 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. टीम के बाकी बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल सके लेकिन, महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया. ताहिला मैक्ग्रा(24 रन), एनाबेल सुथरलैंड(23 रन), जॉर्जिया वरेहम(22 रन) ने कुछ जरूरी रन बटोरे. वहीं, अलाना किंग(28 रन) और किम गार्थ(11 रन) नाबाद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीप्ति शर्मा का पंच


टीम इंडिया की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 10 ओवर में महज 38 रन देकर 5 विकेट झटके. एलिसे पेरी, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एनाबेल सुथरलैंड, जॉर्जिया वरेहम उनका शिकार बने. वहीं, पूजा वस्त्राकर को एक सफलता मिली. श्रेयंका पाटिल और स्नेह राणा ने भी 1-1 विकेट लिया. भारतीय महिला क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI मैच में 5 विकेट लिए हैं.


बनी पहली भारतीय महिला गेंदबाज 


ऑफ स्पिन गेंदबाज दीप्ति शर्मा महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के नूशिन अल खादीर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 2006 में खादीर ने एडिलेड के सेंट पीटर्स कॉलेज में 10 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 41 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया था.


भारतीय क्रिकेट इतिहास की बनी आठवीं गेंदबाज


सिर्फ महिला क्रिकेट ही नहीं, बल्कि दीप्ति ने अपने इस प्रदर्शन से ओवरऑल भारतीय क्रिकेट में अपना नाम दर्ज कराया है. वह  पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में ही ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट लेने वाली आठवीं गेंदबाज बनीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक मुरली कार्तिक, अजीत अगरकर, युजवेंद्र चहल, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और मोहम्मद शमी यह कमाल दिखा चुके हैं.