Titans vs Knights: टी20 क्रिकेट को हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है. जब बैट्समैन बड़े स्ट्रोक लगाता है, तो दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित होते हैं. अब मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाल डेवाल्ड ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका टी20 चैलेंज में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है. उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में 162 रन बनाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेवाल्ड ब्रेविस ने किया कमाल 


साउथ अफ्रीका में टी20 चैलेंज में टाइटंस और नाइट्स के बीच खेले गए मैच में बड़ा धमाका किया. उन्होंने टाइटंस की तरफ से खेलते हुए तूफानी पारी खेली. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने 35 गेंदों में शतक जमाया. इसके बाद खतरनाक रूप धारण करते हुए सिर्फ 57 गेंदों में ही 162 रन बना डाले, जिसमें 13 चौके और 13 छक्के शामिल हैं. उन्होंने अपनी क्लासिक बैटिंग से हर किसी को दीवाना बना लिया है. 


टीम ने बनाए 271 रन 


डेवाल्ड ब्रेविस की कमाल की पारी की बदौलत उनकी टीम टाइटंस ने 3 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए. उनके अलावा जीवाशन पिल्ले ने 52 रनों की पारी खेली. टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम मौजूद है. उन्होंने साल 2013 में आईपीएल में 175 रनों की पारी खेली थी. 


IPL में दिखाया दम 


बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से फेमस डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल 2022 में भी अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीता था. 19 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम से तरफ डेब्यू किया और उन्होंने 7 मैचों में 142 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे. 


टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी


क्रिस गेल- 175  (66 बॉल), 2013
आरोन फिंच-  172 (76 बॉल), 2018
एच. मसाकद्ज़ा- 162  (61 बॉल), 2016
एच. जजाई- 162 नाबाद (62 बॉल), 2019
डेवाल्ड ब्रेविस- 162 (57 बॉल), 2022