भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेलेगी. बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया-A और भारत-A के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कई ऐसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ इस मैच में एक बल्लेबाज ने धुआंधार पारी खेलकर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह के लिए दावा ठोका है, जो पर्थ में पहले टेस्ट मैच के दौरान उतरेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन करेगा रोहित की जगह ओपनिंग?


भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहले दो टेस्ट मैच में से एक के दौरान निजी कारणों से कप्तान रोहित शर्मा की सेवाओं की कमी खल सकती है, क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को इसकी जानकारी दे दी है. ऐसी संभावना है कि कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट या फिर एडिलेड (छह से 10 दिसंबर) में होने वाले दूसरे मैच में नहीं खेल पाएं. अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो जाते हैं तो कोच गौतम गंभीर के सामने बड़ा धर्मसंकट खड़ा हो जाएगा. टीम मैनेजमेंट को यह फैसला लेना होगा कि ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल पिचों पर पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की आग उगलती गेंदों के सामने कौन सा बल्लेबाज भारत का ओपनर बनेगा.


ये बल्लेबाज ले सकता है रोहित की जगह


ध्रुव जुरेल तकनीकी तौर पर इतने मजबूत बल्लेबाज हैं कि उन्हें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने के लिए उतारा जा सकता है. ध्रुव जुरेल ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच में 186 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनों की पारी खेली. मेलबर्न की उछाल भरी पिच पर बैटिंग करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन ध्रुव जुरेल ने अपनी तकनीक और टेम्परामेंट का बेहतरीन प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ इस मैच में भारत-A की टीम पहली पारी में महज 161 रन पर ढेर हो गई.


धुआंधार बैटिंग से ठोका दावा


ध्रुव जुरेल ने इस दौरान भारत-A की पूरी टीम के 50 प्रतिशत रन अकेले ही बना दिए. ध्रुव जुरेल ने 186 गेंदों में 80 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. ध्रुव जुरेल ने नंबर-6 पर यह पारी खेली. इसी मैच में केएल राहुल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल की खराब फॉर्म और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी को देखते हुए ध्रुव जुरेल से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग कराना ही सही फैसला रहेगा. ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग भी करते हैं.


बड़े-बड़े शॉट लगाने का टैलेंट


कोच गौतम गंभीर और भारतीय टीम मैनजेमेंट ध्रुव जुरेल को टेस्ट सीरीज के दौरान भारत की प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर मौका दे सकते हैं. टेस्ट मैच के दौरान किसी भी मुश्किल हालात में और दबाव के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बड़े-बड़े शॉट लगाने का टैलेंट रखते हैं. ध्रुव जुरेल ने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 90 रन बनाकर भारत को मैच हारने वाली सिचुएशन से निकाला था. ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम इंडिया के 161 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों पर 90 रन बनाए.


धोनी की याद दिलाई


ध्रुव जुरेल की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. भारत ने ये मैच ध्रुव जुरेल की वजह से 5 विकेट से जीता था. ध्रुव जुरेल को इसके लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी मिला था. ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट में अपनी जुझारू बल्लेबाजी से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई थी. ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैचों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में 1 अर्धशतक लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल का बेस्ट स्कोर 90 रन है.