T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बिगुल बज चुका है. दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. लेकिन 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप आखिरी साबित हो सकता है. ये प्लेयर्स अभी 35 साल से ऊपर के हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस विकेटकीपर के पास है आखिरी मौका!


भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई है. उनकी उम्र अभी 37 साल है और 2024 के वर्ल्ड कप तक वह 39 साल के हो जाएंगे. ऐसे में ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. सेलेक्टर्स उनकी जगह संजू सैमसन, ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे युवा क्रिकेटर्स को मौका दे सकते हैं. दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में 56 मैचों में 672 रन बनाए हैं. 


बढ़ रही है डेविड वॉर्नर की उम्र


ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) आतिशी बैटिंग करने के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम को कई मैच जिताए हैं. वह अभी 35 साल के हैं और 7 अक्टूबर को वह 36 साल के हो जाएंगे. अगले वर्ल्ड कप तक वह 38 साल के हो जाएंगे. इस तरह से ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में वॉर्नर ने अहम भूमिका अदा की थी. 


विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर है ये खिलाड़ी 


अफगानिस्तान टीम के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर और कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) आने वाली एक जनवरी को 38 साल के हो जाएंगे. उनका भी यह आखिरी ही वर्ल्ड कप होने वाला है. 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप तक नबी 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में अपने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप को वह यादगार बनाना चाहेंगे. नबी ने अभी तक अफगानिस्तान के लिए 101 टी20 मैचों में 1669 रन बनाए हैं. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर