IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलता दिखाई नहीं देगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, कार्तिक ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस मैच में खेलता दिखाई नहीं देगा.
Dinesh Karthik On IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते खेलते दिखाई नहीं देंगे. इस मैच में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. ऐसे में सभी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि रोहित की जगह किस खिलाड़ी को ओपनिंग का मौका मिलेगा. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक ऐसे ओपनर का नाम बताया है जो खेलता दिखाई नहीं देगा.
कार्तिक ने की ये बड़ी भविष्यवाणी
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को चोटिल रोहित शर्मा की जगह चटगांव में शुरू होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. लेकिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लगता है कि सलामी बल्लेबाज पहले मैच में मौका नहीं मिलेगा. अभिमन्यु एक क्लासिकल बल्लेबाज हैं, जो घरेलू सीजन में बंगाल के लिए खेलते हैं. पिछले कुछ सीजन में शानदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स को प्रभावित कर रहे थे.
टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच का इंतजार
जनवरी 2021 में, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पांच अतिरिक्त खिलाड़ियों में से एक के रूप में चुना गया था. 2019-2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चार अतिरिक्त खिलाड़ियों में से एक के रूप में नामित किया गया था. प्रतिभाशाली दाएं हाथ के बल्लेबाज के प्लेइंग 11 में शामिल होने की संभावना नहीं है क्योंकि कप्तान केएल राहुल के शुभमन गिल के साथ पारी की शुरूआत करने की संभावना है.
दिनेश कार्तिक ने जमकर की तारीफ
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, 'अभिमन्यु ईश्वरन ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब उन्हें मौका मिला है. वह केएल राहुल और शुभमन गिल की वजह से प्लेइंग 11 में नहीं खेल सकते हैं. निश्चित रूप से उन्हें आगे मौका मिलेगा. उसके पिता ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास देहरादून में शानदार मैदान है, वहां की काफी अच्छी यादें हैं. उन्होंने बहुत मेहनत की है, मैंने उन्हें देखा है. मैंने उनके साथ खेला है, उनके साथ प्रैक्टिस की है. मैंने देखा है वह कितनी मेहनत करते हैं.'
(INPUT- IANS)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं