पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में फंसे मैच रेफरी और अंपायर, जानिए फिर क्या हुआ
ढाका प्रीमियर लीग (( Dhaka Premier League) के 8 मैच अधिकारी एक कार में सवार थे तभी सावर औद्योगिक क्षेत्र (Savar Industrial Area) से गुजरते वक्त कपड़ा मजदूरों और पुलिस में झड़प हो गई.
ढाका: ढाका प्रीमियर लीग 2021 ( Dhaka Premier League 2021) से जुड़े 2 मैच रेफरी और 6 अंपायर्स यहां तब बाल बाल बचे जब ये लोग प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में फंस गए थे. खुशकिस्मती की बात ये है कि किसी के साथ बड़ा हादसा नहीं है.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक 'जिस कार में ये 8 मैच अधिकारी सवार थे उस पर शनिवार को सावर औद्योगिक क्षेत्र (Savar Industrial Area) में विरोध प्रदर्शन कर रहे कपड़ा मजदूरों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान हमला किया गया.'
कार को पहुंचा नुकसान
रिपोर्ट में कहा गया है, 'कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई प्रदर्शन के कारण इस क्षेत्र में फंसी अन्य कारों पर भी हमला किया गया।' इसमें कहा गया है, 'मैच अधिकारी स्थानीय पुलिस और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh) के सुरक्षा अधिकारियों की मदद से बचने में सफल रहे. उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं' इस वजह से ढाका प्रीमियर लीग (DPL) का मैच आधा घंटा देरी से शुरू हुआ.
कौन हैं वो 8 मैच अधिकारी?
जो 8 मैच अधिकारी इस झड़प में फंसे थे उनमें मैच रेफरी देवव्रत पॉल (Debabrata Paul), आदिल अहमद (Adil Ahmed), अंपायर शाफिउद्दीन (Shafiuddin), तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed), अब्दुल अल मोतिन (Abdullah Al Motin), इमरान परवेज (Imran Parvez), बरकतुल्लाह तुर्की (Barkatullah Turkey) और शोहराब हुसैन (Sohrab Hossain) शामिल हैं.