Election Result 2023 : रविवार यानी 3 दिसंबर को 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आए. इनमें से 3 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनना पक्का है. इसी बीच भारत के पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने इन विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर अपनी बात रखी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेंकटेश ने कसा तंज


भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगियों पर परोक्ष रूप से तंज कसा. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सनातन धर्म को लेकर अनाप-शनाप बोलना कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर भारी पड़ा. ऐसा माना जा रहा है कि वेंकटेश ने उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर की गई पुरानी टिप्पणी से उपजे विवाद पर ये बातें कहीं. वेंकटेश ने साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व की भी सराहना की.


मोदी-शाह की तारीफ


वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर लिखा, 'सनातन धर्म को अनाप-शनाप बोलने के परिणाम निश्चित थे. भारी जीत के लिए बीजेपी को बहुत-बहुत बधाई. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के शानदार नेतृत्व और जमीनी स्तर पर पार्टी कैडर के अभूतपूर्व काम का परिणाम है.' उन्होंने साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह को टैग भी किया.


 



क्या बोले थे स्टालिन?


तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए. बाद में बीजेपी ने इसे आड़े हाथों लेते हुए मोर्चा खोल दिया. बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने इस पर विरोध जताते हुए कहा कि सनातन धर्म पर हमला कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के नेताओं की राजनीति-रणनीति का हिस्सा था.