PAK vs ENG: पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर फेल, इंग्लैंड ने तीसरा टी20 जीतकर सीरीज में बनाई बढ़त
Pakistan vs England: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 222 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ और उसे हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने सात मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.
PAK vs ENG 3rd T20I: इंग्लैंड ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए पाकिस्तान को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 63 रनों से हरा दिया. कराची में शुक्रवार रात खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मेहमान टीम ने बेन डकेट (70*) और हैरी ब्रूक (81*) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 221 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तानी टीम आठ विकेट पर 158 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने इस तरह सात मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.
हैरी ब्रूक का धमाल
इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 81 रन का योगदान दिया. उन्होंने 231 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 35 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्के जड़े. वहीं, बेन डकेट ने 42 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 70 रन बनाए. ब्रूक और डकेट ने चौथे विकेट के लिए 139 रनों की नाबाद साझेदारी की.ओपनर विल जैक्स ने 40 रन का योगदान दिया. उन्होंने 22 गेंदों पर आठ चौके लगाए. पाकिस्तान के लिए उस्मान कादिर ने दो विकेट लिए और मोहम्मद हसनैन को एक विकेट मिला. हैरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर फेल
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही. तीन बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक को नहीं छू पाए. देखते ही देखते टीम का स्कोर चार विकेट पर 28 रन हो गया था. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने 8-8 जबकि हैदर अली ने तीन रन बनाए. इफ्तिखार अहमद ने छह रन बनाए.
शान मसूद ने जगाई उम्मीद
नंबर-4 पर बल्लेबाजी को उतरे शान मसूद ने जरूर कुछ उम्मीदें जगाईं लेकिन लक्ष्य काफी बड़ा था और उन्हें कोई साथी भी नहीं मिल सका. मसूद ने 40 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए 66 रन बनाए और नाबाद लौटे. खुशदिल शाह ने 29 और मोहम्मद नवाज ने 19 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन विकेट लिए. आदिल राशिद ने दो विकेट झटके.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर