India vs England, 2nd Test: `हम किसी भी टारगेट का पीछा...`, इंग्लिश बल्लेबाज ने खुलेआम भारत को दी चुनौती
India vs England: वाइजैग में जारी भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 171 रन की अहम बढ़त बना ली है. इस बीच इंग्लैंड के बल्लेबाज ने कहा है कि टीम किसी भी टारगेट का लक्ष्य हासिल कर सकती है.
Zak Crawley: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने दूसरे दिन स्टंप्स के बाद कहा कि वे अपने अति आक्रामक बल्लेबाजी के तरीके से चौथी पारी में किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं, क्योंकि वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर आउट कर 143 रन की बढ़त हासिल की और स्टंप तक इसे बढ़ाकर 171 रन पहुंचा दिया. क्राउली ने ऐसा इंग्लैंड के पिछले प्रदर्शन के आधार पर कहा. उन्हें भरोसा है कि भारत से जो भी लक्ष्य मिलेगा, इंग्लैंड की टीम उसे चौथी पारी चेज कर जीत दर्ज कर लेगी.
हैदराबाद में इंग्लैंड ने की थी वापसी
हैदराबाद में सीरीज के शुरूआती मैच में भी इंग्लैंड ने वापसी करते हुए जीत हासिल की. 2022 में इंग्लैंड ने बर्मिंघम में भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 378 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर घरेलू सीरीज ड्रा कराई थी. क्राउली ने कहा, 'हम ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचेंगे. हमारा ध्यान पहले कुल सुबह पर लगा होगा. खुद पर ध्यान होगा. हमने पिछले हफ्ते भी वास्तव में ऐसा ही किया है.; उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप खेल को ओवरऑल देखें तो हमने एक बार में एक ही सेशन पर ध्यान लगाया है. हम फिर ऐसा ही करेंगे और मुझे लगता है कि इससे हमें सर्वश्रेष्ठ मौका मिलेगा. हम विश्वास करते हैं कि हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं और हमने पहले भी ऐसा कर दिखाया है.'
बुमराह बने बल्लेबाजों के लिए काल
भारत ने इस मैच की पहली पारी 396 रन पर खत्म की. इसके बाद दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम दिन का खेल खत्म होने से पहले ही ऑलआउट हो गई. बुमराह की आग उगलती गेंदों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजी नाचते नजर आए. बुमराह ने 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने बेन स्टोक्स को ऑफ स्टम्प पर डाली गेंद से भौंचक्का करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. वहीं, ओली पोप को बुमराह की परफेक्ट यॉर्कर को पूरी तरफ मिस कर गए गए और उनकी गिल्लियां बिखर गईं. कुलदीप यादव ने भी 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इस दौरान बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए.
यशस्वी-रोहित से टीम को उम्मीद
तीसरे दिन जब रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी 171 रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने आएंगे तो टीम को उनके एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. रोहित 13 रन और यशस्वी 15 रन बनाकर दूसरे दिन के अंत तक नाबाद रहे. यशस्वी से एक बार फिर भारत को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. बता दें कि जायसवाल ने पहली पारी में 209 रन बनाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. टीम के बाकी बल्लेबाजों को भी उम्दा प्रदर्शन करना होगा, तभी भारत इंग्लैंड के सामने जीत के लिए एक बड़ा टोटल रख पाएगा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)