James Anderson​ Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट में 987 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन आगामी घरेलू सीजन के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए तैयार है. यह जानकारी ब्रिटेन की मीडिया की एक रिपोर्ट में दी गई है. जेम्स एंडरसन इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंडरसन लेंगे संन्यास


‘द गार्जियन’ के अनुसार, जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने बताया है कि वे ऑस्ट्रेलिया में 2025-26 एशेज पर नजर रखते हुए भविष्य की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब है कि 41 साल के खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर पूरा होने वाला है.


700 टेस्ट विकेट ले चुके एंडरसन 


इंग्लैंड इस साल घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेलने के लिए तैयार है और उनमें से एक मैच उनके घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड पर होगा. वह मैच दाएं हाथ के गेंदबाज के लिए आखिरी हो सकता है. जेम्स एंडरसन ने मई 2003 में शुरू हुए अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी20 के साथ 187 टेस्ट खेले हैं.  जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट के साथ सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में वह शेन वॉर्न (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद तीसरे स्थान पर हैं.


जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड्स 


जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे मैचों में 29.22 की गेंदबाजी औसत से 269 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 5 विकेट रहा है. जेम्स एंडरसन ने अभी तक 187 टेस्ट मैचों में 26.53 की गेंदबाजी औसत से 700 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट रहा है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जेम्स एंडरसन ने 19 मैचों में 30.67 की गेंदबाजी औसत से 18 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट रहा है.