England World Record: 498 रन बनाने वाली इंग्लैंड के नाम हुए कई और रिकॉर्ड, पूरी दुनिया में मचा डंका
England World Record: नीदरलैंड के खइलाफ इंग्लैंड ने 498 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बना दिया. इस एक मुकाबले में इंग्लिश टीम ने और भी कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया था.
England World Record: इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड की वाइट गेंद टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ शुक्रवार शाम एम्सटेलवीन में खेले गए पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में कई रिकॉर्ड तोड़े, जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में और भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.
इंग्लैंड ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
सोशल मीडिया पर सुझाव दिया कि इंग्लैंड ने डच के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवरों को हाइलाइट किया. टीम की ओर से फिल साल्ट, डेविड मलान और जोस बटलर ने शानदार शतक जड़ा. बटलर ने ताबड़तोड़ पारी खेली, जहां उन्होंने 231.42 की स्ट्राइक रेट से 70 गेंदों पर नाबाद 162 रन की पारी खेली, साथ ही तीन शतक की मदद से इंग्लैंड ने 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 498 रन बनाए.
हासिल की बहुत बड़ी जीत
इसके बाद उन्होंने 232 रन की विशाल जीत के साथ नीदरलैंड को 266 रनों पर रोक दिया. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने ट्वीट करते हुए कहा, 'काफी शानदार रहा आज का मैच, खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.' इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने पुरुष क्रिकेट में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने पहले बनाया था. टीम ने जून 2018 में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए थे.
इंग्लैंड की टीम ने पुरुष और महिला क्रिकेट को मिलाकर सर्वोच्च वनडे स्कोर भी बनाया. 2018 में वापस न्यूजीलैंड महिलाओं ने आयरलैंड महिला के खिलाफ 491 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा लिस्ट ए स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अप्रैल 2007 में सरे ने लंदन में केनिंग्टन ओवल में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ चार विकेट खोकर 496 रन बनाए थे.