पर्थ: मैदान के बाहर शराबखोरी के विवाद से उबरने की कोशिश में जुटी इंग्लैंड क्रिकेट टीम से यहां शुरू हो रहा तीसरा टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज में वापसी करने उतरेगी जबकि इस मैदान पर 1978 से उसे जीत नसीब नहीं हुई है. ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला में 2 . 0 से आगे है और आज वाका में हो रहे तीसरे मैच को जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले सप्ताह इंग्लैंड की टीम तीन महीने में तीसरे शराब से जुड़े विवाद से जूझती रही. बल्लेबाज बेन डकेट को सीनियर खिलाड़ी जेम्स एंडरसन से तीखी बहस के बाद उनके सिर पर शराब उड़ेलने के कारण दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया. 


यह भी पढ़ें: अब पेशेवर कुश्ती खेलेंगे सुशील कुमार, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया


इससे पहले बेन स्टोक्स को सितंबर में ब्रिस्टल के एक नाइटक्लब के बाहर झगड़े और जानी बेयरस्टा को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट को हेडबट करने के कारण विवादों का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली ने कहा ,‘‘बच्चे और युवा हमें देख रहे हैं औरसमाचार सुन रहे हैं लिहाजा हमारा बर्ताव अच्छा होना चाहिए. मैदान के बाहर का बर्ताव बेहतर करने की जरूरत है.”


39 साल से नहीं जीत पाया है वाका में इंग्लैंड
इंग्लैंड ने वाका पर 39 साल से जीत दर्ज नहीं की है और पर्थ में पिछले सात टेस्ट भारी अंतर से गंवाये हैं. उसे यह तय करना होगा कि मार्क वुड को तेज आक्रमण को मजबूती देने के लिए टीम में शामिल किया जाये या नहीं हालांकि कोच ट्रेवर बेलिस ने संकेत दिया है कि वह चार तेज गेंदबाजों से खुश हैं. उन्होंने कहा ,‘ मुझे लगता है कि पिछले मैच में हमारे चार तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा. हमारे बल्लेबाजों को भी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलना होगा.’


टीमें :
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ ( कप्तान), डेविड वार्नर, कैमरन बेनक्रोफ्ट, उस्मान ख्वाजा, शान मार्श, मिशेल मार्श, टिम पेन , मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन. 


इंग्लैंड : जो रूट ( कप्तान ), एलेस्टेयर कुक, मार्क स्टोनमैन, जेम्स विंस, डेविड मालान, मोईन अली, जानी बेयरस्टा, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, स्टुअर्ट ब्राड, जेम्स एंडरसन.