टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में गजब की बॉलिंग करते हुए तबाही मचा दी. इस बॉलर के आगे साउथ अफ्रीका के धुरंधर से धुरंधर बल्लेबाजों ने भी घुटने टेक दिए.
Trending Photos
Varun Chakravarthy 5 wickets vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के एक स्टार बॉलर ने अपनी फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि मेजबान टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया. एक के बाद एक विकेट चटकाकर इस स्पिनर ने लो-स्कोरिंग मैच को रोमांचक बना दिया. इतना ही नहीं, इस बॉलर ने इस मैच के जरिए टी20 इंटरनेशनल करियर का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी दर्ज किया.
पंजा खोला मचाई तबाही
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में गजब की बॉलिंग करते हुए तबाही मचा दी. इस बॉलर के आगे साउथ अफ्रीका के धुरंधर से धुरंधर बल्लेबाजों ने भी घुटने टेक दिए. छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए चक्रवर्ती ने कप्तान ऐडन मारक्रम (3) और आठवें ओवर में हेंड्रिक्स (24) को बोल्ड कर दोहरी सफलता हासिल की. इसके अलावा उन्होंने यानसेन (7), हेनरिच क्लासेन (2) और डेविड मिलर (0) का शिकार किया.
इस मामले में बने सिर्फ पांचवें भारतीय
वरुण चक्रवर्ती टी20 इंटरनेशनल के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर यह करिश्मा कर चुके हैं. बताते चलें कि स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार तो दो बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 विकेट लेने का कारनामा करने में कामयाब रहे हैं.
हैट्रिक का बनाया मौका
वरुण चक्रवर्ती ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाए. इसी ओवर में उन्होंने हैट्रिक लेने का मौका भी बनाया, लेकिन इसे हासिल नहीं कर पाए. दरअसल, पारी का 13वां ओवर लेकर आए चक्रवर्ती ने शुरुआती दो गेंदों पर विकेट झटके. पहले हेनरिक क्लासेन और फिर अगली ही गेंद पर डेविड मिलर को चलता किया. मिलर के आउट होने के बाद एंडिले सिमेलाने क्रीज पर आए, जिन्होंने तीसरी गेंद पर कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया.