स्टार पहलवान सुशील कुमार अगले महीने होने वाली पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) में भाग लेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली : दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और हाल में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान वापसी करने स्टार पहलवान सुशील कुमार अगले महीने होने वाली पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) में भाग लेंगे. आयोजकों ने आज यह जानकारी दी.
आयोजकों की यहां जारी विज्ञप्ति अनुसार सुशील के अलावा रियो ओलिम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और इस साल शानदार प्रदर्शन करने वाले बजरंग पूनिया तथा विदेशी खिलाड़ियों में ओलिम्पिक और विश्व चैम्पियन अमेरिका की हेलेन मारुलिस ने लीग में खेलने की पुष्टि कर दी है. यह लीग नौ जनवरी से यहां केडी जाधव हॉल में खेली जाएगी.
PICS : विराट-अनुष्का ने शादी की खबर को खुद किया Confirm, 21 को दिल्ली में रिसेप्शन
यह पहला अवसर होगा जबकि सुशील पीडब्ल्यूएल में हिस्सा लेंगे. उन्होंने हाल में इंदौर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में वापसी की थी और 74 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘‘सुशील ने भारतीय कुश्ती के लिए कई गौरवशाली लम्हे जुटाये हैं. हम उनकी उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना करते हैं. उनकी वापसी भारतीय कुश्ती के लिए एक अच्छा संकेत है. इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. साथ ही बजरंग लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और साक्षी महिला कुश्ती में नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है.’’