WTC Final Qualification Scenarios: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का रोमांच धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है. 2023-25 चक्र में सभी टीमें के अब कुछ ही मुकाबले बाकी है. अगले साल जून में लंदन के लॉर्ड्स में फाइनल मैच खेला जाएगा. उसमें दो ही टीमें पहुंच पाएगी. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार ने इसे और ज्यादा पेचीदा बना दिया है. अब रोहित शर्मा की टीम मझधार में फंस गई है. उसके लिए समीकरण मुश्किल होते जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम आपको यहां सभी 9 टीमों के समीकरण बता रहे हैं...
शीर्ष रैंक वाली टीमों यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए मौजूदा क्वालीफिकेशन कटऑफ 58% अंक है. भारत या ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने के लिए अन्य टीमों को 60% अंक तक पहुंचना होगा.


भारत
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर चल रहे भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3-0 से सीरीज हारने के बाद उम्मीद की किरण दिखी. हालांकि, एडिलेड में मिली हार ने टीम इंडिया को मुश्किलों में डाल दिया. गाबा टेस्ट से पहले भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बचे हुए 3 टेस्ट में से दो और जीतने के साथ-साथ एक मैच में ड्रॉ हासिल करने की जरूरत है.


अगर भारत 3-2 से ऑस्ट्रेलिया को हराता है: अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया 134 पॉइंट्स और 58.77 पीसीटी तक पहुंच जाएगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम फंस जाएगी. उसे श्रीलंका में दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे. ऑस्ट्रेलिया तब 126 अंक और 55.26 पीसीटी हासिल कर सकता है. साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अपने शेष घरेलू मैचों में तीन जीत के साथ अपने पीसीटी को 69.44 तक बढ़ा सकता है.


अगर भारत 3-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराता है: इस परिस्थिति में टीम इंडिया के 138 अंक और 60.52 पीसीटी होंगे. ऑस्ट्रेलिया केवल 57 PCT के साथ समाप्त हो पाएगा.


अगर भारत 2-2 से ऑस्ट्रेलिया को हराता है: ऐसे में भारत के 126 अंक हो जाएंगे और उसका PCT 57.01 हो जाएगा. ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अंत तक 130 अंक तक पहुंच सकता है और भारत को WTC फाइनल की दौड़ से बाहर कर सकता है.


ऑस्ट्रेलिया
मौजूदा WTC चैंपियन ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में भारत के खिलाफ जीत के बाद स्टैंडिंग में पहले स्थान पर है. सीरीज को बराबरी पर लाने के बाद टीम पहले स्थान पर पहुंच गई. भारत के खिलाफ 3 मैचों सहित उसके 5 मुकाबले बाकी हैं. ऑस्ट्रेलिया को पॉइंट्स टेबल में शीर्ष 2 में रहने के लिए 3 मैच जीतने की जरूरत है.


ऑस्ट्रेलिया के मैच
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत - 3 मैच (होम)
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका - 2 मैच (विदेश)
5 मैचों में जीत की आवश्यकता: 3


 



 


श्रीलंका
श्रीलंका ने अब तक WTC 2023-25 ​​चक्र में दस मैच खेले हैं. लंकाई टीम ने अब तक पांच जीते हैं और पांच हारे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 1-2 से हारने के बाद उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज 2-0 से जीती. पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद श्रीलंका के पास तीन मैच बचे हैं. अगर उसे फाइनल में खेलने का मौका चाहिए तो उसे तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी.


श्रीलंका के बचे हुए मैच
श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका - 1 मैच (विदेश)
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2 मैच (होम)
3 मैचों में जीत की ज़रूरत: 3


इंग्लैंड
इंग्लैंड ने मौजूदा WTC चक्र में किसी भी अन्य टीम की तुलना में अब तक सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. बेन स्टोक्स की टीम ने अब तक 20 मैच खेले हैं, जिसमें से 10 जीते हैं और 9 हारे हैं. अंग्रेजों ने खुद के पास कोई मौका न होने के बावजूद क्राइस्टचर्च में कीवीज पर 8 विकेट की जीत के साथ न्यूजीलैंड के फाइनल में जाने की संभावनाओं को कम कर दिया. इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे में मजबूत प्रदर्शन कर रही है. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज वह 2-0 से आगे है. इसके बावजूद क्वालीफाई करने की संभावनाएं बिल्कुल भी नहीं है.


ये भी पढ़ें: Cricket Records: 640 गेंद.. 10 घंटे बैटिंग और 325 रन.. इंटरनेशनल क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाला पहला बल्लेबाज


साउथ अफ्रीका


अफ्रीकी टीम ने अपने WTC अभियान की शानदार शुरुआत की. भारत के खिलाफ पहला मैच पारी और 32 रन से जीता. हालांकि, वे लगातार तीन गेम हार गए. साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घर से बाहर एक ड्रॉ और एक जीत के साथ वापसी की. इसके बाद बांग्लादेश में 2 जीत और घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की. अब तक उन्होंने 9 मैच खेले हैं. इस दौरान 5 जीते हैं, जबकि 1 ड्रॉ रहा और 3 हारे हैं.अफ्रीकी टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और उसके पास फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की सबसे अच्छी संभावना है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट और घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं.


दक्षिण अफ्रीका के मैच
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका - 1 मैच (होम)
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान - 2 मैच (होम)
3 मैचों में जीत की आवश्यकता: 2


न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम ने प्रतियोगिता में छह गेम जीते हैं और छह हारे हैं. उसके पास सिर्फ एक मैच है. घरेलू सीरीज में आगे बढ़ने के मौके के बावजूद उसे क्राइस्टचर्च और वेलिंगटन दोनों में हार का सामना करना पड़ा. भारत में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार जीत के बाद उसकी संभावनाएं समाप्त हो गई हैं.


न्यूजीलैंड के बचे हुए मैच
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड - 1 मैच (होम)
1 मैच में जीत की जरूरत: लागू नहीं


पाकिस्तान
सातवें स्थान पर मौजूद पाकिस्तान ने मौजूदा WTC चक्र में अब तक नौ मैच खेले हैं. उसने चार जीते हैं और छह हारे हैं. उसकी हालिया सीरीज हार (3-0) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई. उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में हार ने उनकी संभावनाओं को बहुत बड़ा झटका दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट में जीत के बावजूद उसकी उम्मीदें नहीं बढ़ी हैं.


पाकिस्तान के बचे हुए मैच
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका - 2 मैच (विदेश)
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज- 2 मैच (होम)


ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में मिली शर्मनाक हार पर भड़का ये भारतीय दिग्गज, रोहित-विराट का नाम लेकर लताड़ा


बांग्लादेश


बांग्लादेश पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद वह दो पायदान ऊपर चढ़ गया है. हालांकि, इससे उनकी किस्मत नहीं बदली है.उसे श्रीलंका से 0-2, भारत से 0-2 और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका से 0-2 से सीरीज हार का सामना करना पड़ा. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा.


वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज वर्तमान में WTC में 11 मैचों में से केवल दो जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में 3-0 से मिली हार ने उसे फाइनल की रेस से बाहर कर दिया. उसके पास अभी दो मैच हैं. दोनों मुकाबले पाकिस्तान में खेलने हैं. अगर दोनों मुकाबलों में वह जीत भी लेता है तो फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा.