Jasprit Bumrah to return in ireland T20 series: भारतीय टीम को इस साल लगातार दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. पहले एशिया कप जिसकी शुरुआत 31 अगस्त से होगी और दूसरा ICC का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप जो साल के अंत में खेला जाएगा. इनसे पहले ही भारतीय टीम और फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. टीम इंडिया के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही मैदान में वापसी करने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीरीज में होगी वापसी


टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो पिछले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए T20I के बाद से मैदान से बाहर हैं, अब पूरी तरह फिट होकर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह अगस्त में होने वाली आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी करते नजर आ सकते हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह अच्छी रिकवरी कर रहे हैं और वह जब मैदान पर लौटेंगे, तब तक वह पूरी तरह फिट हो चुके होंगे. बता दें कि बुमराह की इसी साल मार्च में पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उन्होंने रिहैबिलिटेशन भी किया था.


बोर्ड के अधिकारी ने दी जानकारी


रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि तेज गेंदबाज के रिहैबिलिटेशन पर नजर रखने वाले बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी का मानना है, आयरलैंड सीरीज के लिए बुमराह की वापसी के संकेत काफी सकारात्मक हैं. अधिकारी ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह इस साल अगस्त में होने वाली आयरलैंड सीरीज के लिए काफी अच्छे दिख रहे हैं. यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है और बुमराह को चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद मैच खेलते दिखेंगे. अगर सब कुछ सही रहता है, तो बुमराह के मैदान में उतरने की संभावना है.'


पूरी तरह से देखरेख में हैं बुमराह 


अधिकारी ने कहा, 'नितिन पटेल और रजनीकांत जो NCA में फिजियो हैं, बुमराह के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और NCA में रिहैब अवधि के दौरान उनपर निगरानी रखे हुए हैं. दोनों बहुत अनुभवी हैं और बुमराह के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'यह साल व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिहाज से एक बहुत ही महत्वपूर्ण साल है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के नए संस्करण की शुरुआत भी हो चुकी है.'