नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. घोषित की गई टीम में इस बार बासिल थंपी, वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हु्ड्डा को पहली बार टीम इंडिया में जगह दी गई है. वहीं जयदेव उनदकट की एक बार फिर से टीम में वापसी हुई है. श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच 20 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा. दूसरा मैच इंदौर में 22 दिसंबर को और तीसरा मैच 24 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 से विराट कोहली को आराम दिया गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में रहेगी. इससे पहले वनडे टीम से भी विराट को आराम दिया जा चुका है. टीम में दिनेश कार्तिक को रखा गया है.


फाइटर युवराज ने स्‍वीकारा-मैं नाकाम रहा और कर द‍िया ये बड़ा ऐलान


इसके अलावा इस सीरीज में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है. इनमें इन नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. टी-20 में पहली बार वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और बासिल थंपी को जगह मिली है. सुंदर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इसी साल पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट में रहते हुए अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था.


VIDEO: लंदन की फिजाओं में कुछ ऐसे महका जहीर-सागरिका का रोमांस


दीपक हुड्डा : हरियाणा के दीपक हुड्डा कई सालों से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेल रहे हैं. क्रिकेट की दुनिया में हुड्डा ‘हरीकेन’ नाम से मशहूर हैं. 31 प्रथम श्रेणी मैचों में 2,208 रन बना चुके हुड्डा टी-20 फॉर्मेट के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी विकल्प है.  


वॉशिंगटन सुंदर :  तमिलनाडु का ये ऑफ स्पिनर कभी टीम में बल्लेबाज बनने आया था. अश्विन की तरह वह भी ऑफ स्पिनर हैं. सुंदर के पिता भी रणजी क्रिकेट खेल चुके हैं. वह अंडर19 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने पिछली बार पुणेज सुपरजाइंट में आर अश्विन को रिप्लेस किया था. 12 प्रथम श्रेणी मैचों में सुंदर 30 विकेट हासिल कर चुके हैं.


बासिल थम्पी : केरल का इस गेंदबाज ने 16 प्रथम श्रेणी मैचों में  28 विकेट लिए हैं. साथ ही भारत एक लिए खेले 12 मैचों में उनके नाम 15 विकेट हैं. वहीं आईपीएल 10 में गुजरात लायंस के लिए अगर कोई चीज सकारात्मक रही है तो वो थी थम्पी की धारदार गेंदबाजी.