कश्मीर की इस महिला फुटबॉलर ने `कैप्टन कूल` धोनी को बताया अपना आदर्श
पीएम नरेंद्र मोदी के `फिट इंडिया डायलॉग` के दौरान कश्मीर की फुटबॉलर अफशां आशिक ने फिटनेस समेत कई मुद्दों पर बात की.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिरह के मौके पर फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाने वाले सितारों से बात की. भारतीय क्रिक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कश्मीरी फुटबॉलर अफशां आशिक समेत कई सितारों से पीएम मोदी ने संवाद किया.
यह भी पढ़ें- 13 साल पहले धोनी ने रचा था इतिहास, भारत को बनाया था T20 का वर्ल्ड चैंपियन
फुटबॉलर अफशां आशिक से पीएम मोदी ने कहा कि, 'आप कश्मीर की बेटियों के लिए स्टार बन चुकी हैं'. पीएम मोदी ने उनसे फिटनेस और प्रैक्टिस के बारे में जानकारी ली. अफशां ने बताया कि शुरुआत में उनके फैसले को घर वालों ने सपोर्ट नहीं किया था. फिर उन्होंने मुंबई आकर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया.
जब पीएम मोदी ने अफशां से पूछा कि कश्मीर के बच्चे खेल में क्यों सबसे आगे होते हैं? इस पर अफशां ने बताया कि वहां के मौसम के कारण कश्मीर के लोगों का स्टैमिना काफी अच्छा होता है. जो खेल में भी फायदेमंद है.
बता दें कि वो अपनी टीम में गोलकीपर का रोल निभाती हैं, उन्होंने बताया कि वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से काफी प्रभावित हैं. कैप्टन कूल से उन्हें काफी प्रेरणा मिलती है. वो ये सीखती हैं कि मुश्किल हालात में कैसे खुद के कूल रखा जाता है.