कौन बनेगा दिसंबर का 'सिकंदर'? ICC की लिस्ट में 3 नाम, बुमराह से ले रहे टक्कर
Advertisement
trendingNow12592104

कौन बनेगा दिसंबर का 'सिकंदर'? ICC की लिस्ट में 3 नाम, बुमराह से ले रहे टक्कर

ICC Player of the Month: जसप्रीत बुमराह ने पिछले महीने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. अब बुमराह को अपनी मेहनत का तोहफा आईसीसी से मिल सकता है. आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए उन्हें नॉमिनेट किया गया है.

 

Jasprit Bumrah

ICC Player of the Month: जसप्रीत बुमराह ने पिछले महीने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. अब बुमराह को अपनी मेहनत का तोहफा आईसीसी से मिल सकता है. आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए उन्हें नॉमिनेट किया गया है. इस लिस्ट में तीन खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें से एक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी शामिल हैं.

बुमराह का शानदार प्रदर्शन

बुमराह ने दिसंबर में तीन टेस्ट में 14.22 के औसत से 22 विकेट चटकाए. इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट में कुल 32 विकेट लिए. बुमराह पीठ में जकड़न के कारण सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में मेजबान टीम की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. बुमराह ने ब्रिसबेन और मेलबर्न में नौ-नौ विकेट चटकाए थे जिससे भारत मेजबान टीम को कड़ी चुनौती देने में सफल रहा था. 

अफ्रीकी प्लेयर भी शामिल

बुमराह को महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन पेटरसन से कड़ी चुनौती मिलेगी. कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3-1 से श्रृंखला जीती थी. तेज गेंदबाज कमिंस ने दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 17.64 की औसत से 17 विकेट हासिल किए. कमिंस ने महीने का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एडीडले में 57 रन पर पांच विकेट चटकाकर किया. 

ये भी पढ़ें... चैंपियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका रवाना हुई ये टीम, पाकिस्तान से होगी 'महाजंग', इस वीकेंड लगेगा रोमांच का तड़का

बल्ले से भी कमिंस का शानदार प्रदर्शन

कमिंस ने अपनी टीम के लिए अहम मौकों पर बल्ले से भी योगदान दिया. उन्होंने मेलबर्न में 49 और 41 रन की उपयोगी पारियां भी खेलीं. वहीं, बात करें पेटरसन की तो उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दो टेस्ट में 16.92 के औसत से 13 विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई, जहां उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी.

Trending news