World Cup 2023: सेमीफाइनल में टीम का हिस्सा नहीं होगा ये खिलाड़ी! पूर्व कप्तान बोले, `अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो...`
World Cup 2023 Semi Finals: वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच जबकि दूसरा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है. 19 नवंबर को टूर्नामेंट के विजेता का ऐलान हो जाएगा. इस बीच एक टीम के पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दे दिया है.
Ricky Ponting: वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच जबकि दूसरा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है. 19 नवंबर को टूर्नामेंट के विजेता का ऐलान हो जाएगा. इस बीच एक टीम के पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दे दिया है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने टीम को लेकर एक बड़ी बात कह दी है.
इस बल्लेबाज को मिले मौका
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कौशल के कारण मार्कस स्टोइनिस की जगह मार्नस लाबुशेन बेहतर विकल्प होंगे . बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को आखिरी लीग मैच में आराम के बाद ग्लेन मैक्सवेल आस्ट्रेलियाई टीम में लौटेंगे. इसकी वजह से ईडन गार्डन्स में होने वाले सेमीफाइनल में लाबुशेन या स्टोइनिस में से एक को बाहर होना होगा.
जल्द निकालना होगा हल
पोंटिंग ने फॉक्स क्रिकेट ब्रॉडकास्ट पर कहा, 'मैं लाबुशेन को ही शामिल करता. हमने देखा है कि स्टोइनिस का इस्तेमाल करने से पहले आस्ट्रेलिया मिचेल मार्श की गेंदबाजी से काम चलाता आया है.' उन्होंने भारत के मजबूत मध्यक्रम का उदाहरण देते हुए कहा, 'इस टूर्नामेंट में लाबुशेन ने खराब नहीं खेला है. आस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट में सबसे महत्वपूर्ण मध्यक्रम की बल्लेबाजी है जो अभी तक सही नहीं हुई है. उन्हें इसका हल जल्दी निकालना होगा.'
भारत का दिया उदाहरण
पोंटिंग ने कहा, 'अगर विश्व कप जीतना है तो 11वें से 40वें ओवर के बीच की समस्या का हल निकालना होगा. हमने इसी दौरान काफी विकेट गंवाए हैं. भारत ने इस दौरान सिर्फ 20 विकेट गंवाए हैं.' बता दें कि लाबुशेन ने नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो अर्धशतक जमाए थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बेहतरीन फील्डिंग से भी ध्यान खींचा. पोंटिंग के सुझाव पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भी सहमति जताई है.
वॉटसन ने दिया ये बयान
शेन वाटसन ने मानना है कि फ्लडलाइट में कठिन हालात का सामना करते हुए बल्लेबाजी में संतुलन के लिए लाबुशेन की जरूरत होगी. उन्होंने कहा, 'उसने पूरे विश्व कप में आस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं मार्कस स्टोइनिस अभी तक अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाए हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए दो नई गेंद से मिलने वाली स्विंग का सामना करने के लिए आपको तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज चाहिए. लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट खेलता है और उसमें यह क्षमता है.'