रोहित को भारी पड़ गया गुस्सा दिखाना, जायसवाल के सपोर्ट में उतरे दिग्गज, हिटमैन को लगाई फटकार
बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन तीन कैच छोड़ने वाले अपने युवा साथी यशस्वी जायसवाल पर गुस्सा दिखाना भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भारी पड़ गया है. रोहित शर्मा अपने गुस्से वाली बॉडी लैंग्वेज दिखाने के बाद आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन तीन कैच छोड़ने वाले अपने युवा साथी यशस्वी जायसवाल पर गुस्सा दिखाना भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भारी पड़ गया है. रोहित शर्मा अपने गुस्से वाली बॉडी लैंग्वेज दिखाने के बाद आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं. यशस्वी जायसवाल जो आमतौर पर थर्ड स्लिप और गली कैचर के तौर पर जाने जाते हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान तीसरे ओवर में लेग गली में दो रन पर उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ा था. यशस्वी जायसवाल ने इसके बाद 40वें ओवर में आकाशदीप की दूसरी ही गेंद पर मार्नस लाबुशेन का कैच टपका दिया था. मार्नस लाबुशेन का जब कैच छूटा तो वह 46 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. मार्नस लाबुशेन ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए 70 रनों की पारी खेल दी. यशस्वी जायसवाल ने इसके बाद 49वें ओवर में पैट कमिंस का कैच छोड़ा. पैट कमिंस उस वक्त 20 रन बनाकर खेल रहे थे. पैट कमिंस अंत में 41 रन बनाकर आउट हुए.
रोहित को भारी पड़ गया गुस्सा दिखाना
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बीच मैदान पर यशस्वी जायसवाल पर भड़कते हुए देखा गया है. रोहित शर्मा कैच ड्रॉप के बाद गुस्से में हवा में मुक्का मारने लगे. विराट कोहली भी गुस्से में दिखे, जबकि आकाशदीप ने यशस्वी जायसवाल को कुछ अपशब्द कहे. रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के कैच छोड़ने पर जिस तरह से हाव-भाव दिखाया, उससे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी खुश नहीं हुए. माइक हसी ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे भारतीय कप्तान की यह प्रतिक्रिया पसंद नहीं आई. मैं उनकी भावनाओं की सराहना करता हूं और उन्हें विकेट लेने की सख्त जरूरत है, लेकिन आपको शांत और समर्थन का संदेश देना होता है. कोई भी कैच छोड़ने का इरादा नहीं रखता.'
जायसवाल के सपोर्ट में उतरे दिग्गज
माइक हसी ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा, 'कैच छोड़ने के लिए उन्हें पहले से ही काफी बुरा लगेगा, खासकर मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ी के लिए; यह जल्दी होता है, यह अंदर जाता है, यह बाहर जाता है. आपको एक युवा खिलाड़ी के रूप में ऐसा देखने की जरूरत नहीं है.' ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने सोचा कि टीम को यशस्वी जायसवाल के प्रति नरम रवैया अपनाने की जरूरत है, क्योंकि मेलबर्न में भारत के लक्ष्य का पीछा करने में उनकी अहम भूमिका होगी.
यशस्वी जायसवाल ने 3 कैच छोड़े
एलिसा हीली ने कहा, 'खासकर तब जब आपको जरूरत होती है कि वह आपके साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे और कुछ रन बनाए और अपने देश के लिए टेस्ट मैच जीतने की कोशिश करे.' एबीसी रेडियो पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लेहमैन ने कहा, 'यशस्वी जायसवाल को अपना ध्यान फिर से केंद्रित करने और अपना उत्साह बनाए रखने के लिए भारत के वरिष्ठ खिलाड़ियों के समर्थन की आवश्यकता है. आपको उस बच्चे के लिए खेद है, जिसने आज 3 कैच छोड़े हैं. उसने 3 महत्वपूर्ण मौके गंवाए होंगे, खेल और सीरीज. उसका एकमात्र जवाब मैच जीतने वाली पारी है, जब आज भारत के लिए उसका मौका आएगा. उसे अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों से पीठ थपथपाने की जरूरत है, न कि डांटने की.'