BCCI के इस पूर्व अधिकारी का अचानक हुआ निधन, झारखंड से है नाता; शोक में डूबा खेल जगत
Former BCCI Secretary Amitabh Choudhary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव एवं झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया.
Amitabh Choudhary Died Due To Cardiac Arrest: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव एवं झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चौधरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
अमिताभ चौधरी का हुआ निधन
रांची स्थित सेंटेविटा अस्पताल के चिकित्सक डा. वरुण कुमार ने बताया कि झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को दिल का दौरा पड़ने के बाद सुबह लगभग पौने आठ बजे आपात चिकित्सा कक्ष में लाया गया जहां उन्हें बचाने के लिए चिकित्सकों के दल ने पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका और लगभग नौ बजे उनका निधन हो गया.
BCCI के सचिव रहे
सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी. लेकिन अशोक नगर स्थित अपने निवास पर ही उन्होंने आराम किया. चौधरी के करीबी और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने ‘पीटीआई’ को बताया कि सुबह चौधरी को उनके अशोक नगर स्थित आवास पर ही दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद आनन फानन में उन्हें सेंटेविटा अस्पताल ले जाया गया.
झारखंड क्रिकेट को दिया अमूल्य योगदान
चौधरी का जन्म छह जुलाई, 1960 को हुआ था और वह झारखंड कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे. झारखंड में क्रिकेट को प्रतिस्थापित करने में चौधरी का योगदान अद्वितीय माना जाता है. उनके प्रयास से ही रांची में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान का निर्माण करा पाया था.
CM सोरेन ने जताया शोक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर मिली. पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ने राज्य में क्रिकेट के खेल को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.’
(इनपुट: भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर