भारत के सबसे बुजर्ग क्रिकेटर वसंत रायजी का निधन, BCCI ने दी श्रद्धांजलि
वसंत रायजी ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच साल 1939 में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया टीम के लिए खेला था, उनका जन्म 26 जनवरी 2020 को हुआ था.
मुंबई: भारत के सबसे बुजुर्ग प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत रायजी (Vasant Raiji) का शनिवार तड़के निधन हो गया. वो 100 साल के थे. रायजी दाएं हाथ के बल्लेबाज. 1940 के दशक में रायजी ने कुल 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे और कुल 277 रन बनाए थे. रायजी ने मुंबई के लिए रणजी ट्राफी में बड़ौदा के खिलाफ पारी की शुरूआत की थी. वो 1941 की बाम्बे पेंटेंगुलर की हिंदुज टीम में रिजर्व खिलाड़ी थे.
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रायजी ने लेखन किया था. पेशे से वह हालांकि चार्टर्ड एकाउंटेंट थे. साल 2016 में बीके गुरुदाचार के निधन के बाद रायजी देश के सबसे बुजुर्ग प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बने थे. इस साल 26 जनवरी को रायजी ने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था और इस जश्न में सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ (Steve Waugh) शामिल हुए थे.
7 मार्च को जॉन मैनर्स के निधन के बाद रायजी दुनिया के सबसे वयोवृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बने थे. उनके निधन के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी ट्वीट के जरिए वसंत रायजी को श्रद्धांजलि दी है.
(इनपुट-आईएएनएस)