Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच इस दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए पहले जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था जब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान बनाया गया था, लेकिन सेलेक्टर्स ने हाल ही में धवन से कप्तानी छीनकर केएल राहुल को सौंप हैं. सेलेक्टर्स के इस फैसले के बाद कई दिग्गज सवाल उठा रहे हैं और धवन से कप्तानी छिनने को गलत मान रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पूर्व सेलेक्टर ने उठाए सवाल 


शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इस सीरीज के लिए पहले कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन अब वह उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे. सेलेक्टर्स के इस फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर सबा करीम (Saba Karim) ने सवाल उठाए हैं. सबा करीम का मानना है कि धवन को कप्तानी से नहीं हटाना चाहिए था. केएल राहुल (KL Rahul) को बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा बनना चाहिए था. 


बतौर खिलाड़ी राहुल को मिलती जगह


सबा करीम (Saba Karim) ने इंडिया न्यूज स्पोर्ट पर बातचीत करते हुए सेलेक्टर्स के इस फैसले पर कहा, 'केएल राहुल को टीम में एक खिलाड़ी के रूप में सीरीज खेलनी चाहिए, उन्हें कप्तान या उपकप्तान बनाना इतना जरूरी नहीं है. वह लंबे ब्रेक के बाद आ रहे हैं. शिखर धवन टीम के एक सीनियर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. कप्तान के रूप में घोषणा करने के बाद आपको उसे महत्व देना होगा.'


सबा करीम (Saba Karim) ने आगे कहा, 'इस तरह के फैसले बहुत सोच समझकर लेने की जरूरत है. जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह टीम के माहौल से जुड़ा हुआ फैसला है. आपको टीम भावना का निर्माण करने की जरूरत है. एक कप्तान आने वाले मैचों के लिए अपनी योजनाओं के बारे में सोचना शुरू करता है और फिर आप अचानक कप्तानी में बदलाव कर देते हैं. यह खिलाड़ी के मनोबल को प्रभावित करता है.'


लंबे समय बाद टीम में हुए शामिल


केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 से ही चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. राहुल (KL Rahul) की जून के महीने ही जर्मनी में हर्निया की सर्जरी हुई थी और वेस्टइंडीज दौरे से पहले राहुल कोरोना की चपेट में आ गए थे. अब वह पूरी तरह ठीक हो गए हैं और जिम्बाब्वे दौरे पर टीम का कमान संभालते नजर आएंगे. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर