Gary Kirsten on Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल के लिए काफी यादगार रहा. इस सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. लेकिन भारत के पूर्व हेट कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से करना अभी अनुचित होगा. कर्स्टन गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच और मेंटर थे, जब गिल ने 17 पारियों में 890 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैरी कर्स्टन ने दिया बड़ा बयान


गैरी कर्स्टन ने शुभमन गिल को लेकर कहा, 'वह एक युवा खिलाड़ी है जिसके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के लिए अविश्वसनीय कौशल और दृढ़ संकल्प है. इतनी जल्दी उसकी तुलना सचिन और विराट से करना अनुचित होगा. क्रिकबज ने कर्स्टन के हवाले से कहा, 'मेरा मानना है कि उनके पास भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में सफलतापूर्वक खेलने का कौशल है. आप अक्सर ऐसा नहीं देखते हैं, खासकर जब टी20 क्रिकेट इतनी तेजी से विकसित और प्रगति कर रहा है.'


शुभमन गिल की जमकर की तारीफ


यह पूछे जाने पर कि गिल के बारे में उन्हें क्या प्रभावित करता है, साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज कर्स्टन ने कहा, 'पहला, उनका यह जानने में आत्मविश्वास कि वह क्या करने में सक्षम हैं. दूसरा उनकी कार्य नैतिकता और व्यावसायिकता है कि वह खेलों की तैयारी कैसे करते हैं और अंत में, उनकी खेल की समझ और वह अपने कौशल सेट के साथ प्रदर्शन कैसे करते हैं.'


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में करेंगे ओपनिंग


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में 7 से 11 जून तक होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ गिल ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं, कर्स्टन चाहते हैं कि वह हर समय खेल के बारे में सीखते रहें और अपने करीबी सर्कल में बने रहें. कर्स्टन ने कहा कि गिल में भविष्य में कप्तान बनने की क्षमता है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उसके पास एक लीडर बनने की क्षमता है. उसके पास खेल का अच्छा ज्ञान और समझ है और वह अपने साथियों के साथ अच्छा व्यवहार करता है.'