Gautam Gambhir Statement: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान वीवीएस लक्ष्मण (281) और राहुल द्रविड़ (180) के बीच पांचवें विकेट के लिए 376 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी का हवाला देते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को चेताया कि आपको नरम पड़ने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को पहले भी ऐसा झटका लग चुका है. भारत ने चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैच जीत लिए हैं और नई दिल्ली में छह विकेट से जीत के साथ चार मैचों की सीरीज में 2-0 से ट्रॉफी को बरकरार रखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौतम गंभीर ने इसे बताया टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा


सीरीज में अभी दो और मैच खेले जाने बाकी हैं, जो क्रमश: इंदौर और अहमदाबाद में होंगे. एक और जीत से भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच जाएगा, जो 7 जून से लंदन के द ओवल में आयोजित किया जाएगा. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, 'अगर राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण में से किसी एक को दोहरा शतक बनाना था, तो आपको याद होगा कि उन्होंने ऐसा किया था, जब भारत हारने के कगार पर था. एक खिलाड़ी ने 280 (281) का स्कोर बनाया और दूसरे ने फॉलोऑन के बाद 150 (180) का स्कोर बनाया और भारत सीरीज जीती. ऐसी चीजें हुई हैं. इसलिए आप उन्हें गिन नहीं सकते, लेकिन तकनीकी रूप से, बहुत सारे मुद्दे थे.'


सरेआम रोहित की सेना को दी इस बात की वॉर्निंग 


गंभीर ने कहा कि यह भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी कि क्या भारत 4-0 से सीरीज जीत सकता है और बताया कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों ने दोनों मैचों में संघर्ष किया है. उनको सीरीज में वापसी करने के लिए एक टीम के रूप में बेहतर करने की आवश्यकता है. गंभीर ने आगे कहा, 'मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि यह 4-0 होगा, क्योंकि उस टीम में स्टीव स्मिथ, लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा मौजूद हैं. वहीं, डेविड वॉर्नर के नहीं खेलने पर इन तीनों बल्लेबाजों पर टीम की जिम्मेदारी होगी.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे