नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बेटी ने एक शोस्टॉपर के रूप में फासिनो फेसेस किड्स फैशन वीक में हिस्सा लिया. आजीन गंभीर ने इस शो में औटम विंटर-19 कलेक्शन को पहना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर पर गंभीर ने अपनी बेटी के साथ फोटो डाली और लिखा, "मेरा फैन मोमेंट."



इस शो में अनन्या चटर्जी, स्निग्धा बिहान, प्रत्यूष कुमार मौर्या, अमृत कौर और साहिल जयसिंह ने भी अपने कलेक्शन पेश किए.


गंभीर ने अफरीदी से कहा, चिंता मत करो हम PoK से भी निपट लेंगे
38 साल का यह दिग्गज पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट जगत से संन्यास लेने के बाद से ही राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर काफी मुखर है. पुलवामा हमला हो या पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम का मैच खेलना या कश्मीर मुद्दा, इन सभी मसलों पर गंभीर ने खुलकर अपनी राय रखी. अपने ट्वीट और बयानों की वजह से वह लगातार मीडिया की सुर्खियों में भी हैं.


गंभीर ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को करारा जवाब देते हुए उन्हें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की याद दिला दी. भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में लागू संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने का फैसला किया है. अफरीदी ने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ और अमेरिका से हस्तक्षेप करने की मांग की है.