BGT: मोहम्मद शमी जल्द भर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया की उड़ान, पर्थ टेस्ट से पहले मेजबानों को दिया `रेड अलर्ट`
Border Gavaskar Trophy: मोहम्मद शमी, जिन्हें भारतीय गेंदबाजी का `ब्रह्मास्त्र` कहें तो गलत नहीं होगा. शमी की बॉलिंग के सामने बड़े-बड़े महारथी नतमस्तक होते दिखे हैं. लेकिन अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए गुड न्यूज ये थी कि स्टार गेंदबाज का नाम इंजरी कंसर्न के चलते बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं था. लेकिन अब उन्होंने कंगारुओं को रेड अलर्ट दे दिया है.
Border Gavaskar Trophy: मोहम्मद शमी, जिन्हें भारतीय गेंदबाजी का 'ब्रह्मास्त्र' कहें तो गलत नहीं होगा. शमी की बॉलिंग के सामने बड़े-बड़े महारथी नतमस्तक होते दिखे हैं. लेकिन अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए गुड न्यूज ये थी कि स्टार गेंदबाज का नाम इंजरी कंसर्न के चलते बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं था. लेकिन अब उन्होंने कंगारुओं को रेड अलर्ट दे दिया है. रणजी ट्रॉफी में दूसरे दिन शमी ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया और अब खबर है कि वे जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं.
शानदार रहा शमी का कमबैक
मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की. बंगाल की तरफ से उन्होंने मैच विनिंग प्रदर्शन किया. उन्होंने पहलीपारी में 4 विकेट अपने नाम किए और कुल 19 ओवर फेंक अपने फिट होने का सबूत पेश कर दिया. उनके इस प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की निश्चित तौर पर टेंशन बढ़ गई होगी.
ये भी पढ़ें.. '4 दिन में टेस्ट हारेगा भारत..' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का हैरतअंगेज बयान, विराट के लिए कह दी बड़ी बात
दूसरी पारी में रहेगी नजर
मोहम्मद शमी पर दूसरी पारी में भी सेलेक्टर्स की नजरें रहेंगी. अगर उन्हें दूसरी पारी में दर्द या सूजन का एहसास नहीं होता है तो उसका फीडबैक कप्तान रोहित शर्मा, अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर को दिया जाएगा. अगर शमी बिलकुल फिट साबित होते हैं तो निश्चित तौर पर वह दूसरे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह के साथ जुड़ सकते हैं. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल खेलने के बाद शमी ने इस मुकाबले में बेहतरीन कमबैक किया है.
ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में नहीं था शमी का नाम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में शमी का नाम नहीं था. लेकिन यदि शमी को बीसीसीआई की चिकित्सा एवं खेल विज्ञान टीम के प्रमुख नितिन पटेल उन्हें पूरी तरह फिट घोषित करते हैं तो शमी को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य अजय रात्रा, नितिन पटेल के साथ शमी की गेंदबाजी को विशेष तौर पर देखने आए थे. उनकी फिटनेस को लेकर ‘फीडबैक’ चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर को भेजा जाएगा. वहीं, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘जाहिर है शमी से खेलने के लिए कहा गया था क्योंकि रणजी ट्रॉफी का अगला दौर टेस्ट सत्र समाप्त होने के बाद 23 जनवरी को ही शुरू होगा.’