नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट की हार झेलनी पड़ी और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने उसे 8 विकेट से हराया. इसी बीच भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने मैदान पर उतरने की घोषणा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवराज ने की मैदान पर उतरने की घोषणा 


युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जानकारी दी है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमे वो अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक लगाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में बॉलीवुड का फेमस गाना 'तेरी मिट्टी' भी बज रहा है. युवी ने कैप्शन में लिखा,  'भगवान आपकी मंजिल तय करता है. फरवरी के महीने में फैंस की डिमांड पर मैं फिर से पिच पर वापसी करूंगा. आपके प्यार और अच्छी दुआओं के लिए शुक्रिया. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. हमेशा सपोर्ट करते रहे और यही एक सच्चे फैन की निशानी होती है.' इस ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जल्द ही मैदान पर खेलते हुए दिखेंगे.


 



सिक्सर किंग युवराज 


भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. जिससे दुनिया उन्हें सिक्सर किंग के नाम से जानने लगी. हालांकि युवराज ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो कौन सा टूर्नामेंट खेलने वाले हैं. युवराज बहुत ही आक्रामक खिलाड़ी रहे हैं. 


रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेल सकते हैं युवी


युवराज सिंह ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. इसके बाद उनको ग्लोबल कनाडा टी-20 लीग और रोड सेफ्टी सीरीज में खेलते हुए देखा गया है. युवराज ने फरवरी में वापसी का ऐलान किया है. हो सकता है वो रोड सेफ्टी सीरीज से वापसी करें. युवराज जब अपनी लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की बखिया उधेड़ सकते हैं.