IND vs AUS: टूटने की कगार पर महान सचिन तेंदुलकर का टेस्ट रिकॉर्ड, बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रचेंगे विराट!
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े टेस्ट रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. विराट इतिहास रचने से ज्यादा दूर नहीं हैं. एक अच्छी पारी और वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहला मैच भारत ने जीता था तो दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कमबैक करते हुए टीम इंडिया को शिकस्त दी. ब्रिस्बेन में हुआ तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा. मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली महान सचिन तेंदुलकर का एक टेस्ट रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच सकते हैं.
इतिहास रचने की दहलीज पर विराट
विराट कोहली 26 दिसंबर से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने और इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. कोहली के पास मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट में भारत के टॉप रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका है. महान सचिन तेंदुलकर के नाम वर्तमान में यह रिकॉर्ड है. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 44.90 की औसत और 58.69 की स्ट्राइक-रेट के साथ एक शतक और तीन अर्धशतक लगाकर 449 रन इस मैदान पर बनाए.
कोहली को चाहिए इतने रन
कोहली फिलहाल तीन टेस्ट मैचों में 52.66 की औसत से 316 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 169 रन है. कोहली की अनुपस्थिति में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में भारत की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे तीन मैचों में 73.80 की औसत से दो शतकों के साथ 369 रन बनाकर सूची में दूसरे नंबर पर हैं. तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चौथे टेस्ट में 134 रन बनाने होंगे.
MCG में टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर – 5 टेस्ट मैचों में 449 रन
अजिंक्य रहाणे – 3 टेस्ट मैचों में 369 रन
विराट कोहली – 3 टेस्ट मैचों में 316 रन
वीरेंद्र सहवाग – 2 टेस्ट मैचों में 280 रन
राहुल द्रविड़ – 4 टेस्ट मैचों में 263 रन
फॉर्म ढूंढ रहे विराट कोहली
कोहली मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. तीन मैचों में कोहली ने 31.50 की औसत से केवल 126 रन बनाए हैं. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने के अलावा कोहली रनों के लिए जूझते दिखे हैं. एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट में कोहली ने 7 और 11 रन बनाए. ब्रिस्बेन के गाबा में तीसरे टेस्ट में कोहली पहली पारी में ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद का पीछा करने की कोशिश में 7 रन पर आउट हो गए. उम्मीद है मेलबर्न में उनसे बड़ी पारी देखने को मिलेगी.