T20 World Cup Gulbadin Naib: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. अफगानिस्तान ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा दिया. सुपर 8 के ग्रुप 1 से भारत के बाद अंतिम चार में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को बांग्लादेश को हराना था. राशिद खान की अगुवाई वाली टीम ने बारिश से प्रभावित कम स्कोर वाले मैच में अपना संयम बनाए रखते हुए ऐसा ही किया. उसने बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया दोनों को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अचानक चोटिल हो गए थे गुलबदीन


मैच में एक विवादास्पद क्षण भी देखने को मिला, जब अफगानिस्तान के गुलबदीन नईब ने कथित तौर पर चोट का नाटक किया. ऐसा लगता है कि कोच जोनाथन ट्रॉट ने धीमे खेलने का संकेत दिया था. उस समय बारिश ने मैच को बाधित कर दिया था और अफगानिस्तान डीएलएस से आगे था. नईब तुरंत जमीन पर गिर पड़े. सोशल मीडिया पर इस हरकत की आलोचना की गई, कुछ लोगों ने अफगानिस्तान पर 'चीटिंग' करने का आरोप लगाया.


ये भी पढ़ें: क्या डिप्रेशन में थी टीम इंडिया? भारत की जीत के बाद ये क्या बोल गए शोएब अख्तर, रोहित शर्मा को लेकर कह दी बड़ी बात


अश्विन और गुलबदीन एक्स पर आमने-सामने


बारिश से पहले बांग्लादेश ने 81 रन बनाए थे और वे डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर सिर्फ 2 रन पीछे थे. गुलबदीन ने डीएलएस पर बांग्लादेश की जीत को रोकने के लिए ऐसा किया. इस पर भारतीय स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने लिखा, ''गुलबदीन नबीब के लिए रेड कार्ड.'' इस पर अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने जवाब दिया, ''कभी खुशी कभी गम, मुझे हैमस्ट्रिंग है.'' इसके बाद अश्विन ने एक मीम शेयर किया, जिस पर लिखा है- ऑल इज वेल.


ये भी पढ़ें: IND vs ENG Semifinals: फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर, सेमीफाइनल में 88% बारिश के चांस, टूट जाएगा ट्रॉफी का सपना


 



 


राशिद खान ने क्या कहा?


अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस घटना को कम करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ''गुलबदीन को कुछ ऐंठन थी, मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ और मुझे नहीं पता कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह सिर्फ मैदान पर लगी चोट है और हमने कोई ओवर नहीं गंवाया. बारिश आ गई और हम बस मैदान से बाहर चले गए. ऐसा कुछ नहीं है जिसने खेल में कोई बड़ा अंतर ला दिया.''