36 की उम्र में धोनी की इस फिटनेस को देखकर TWITTER पर आए ऐसे रिएक्शन
टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अपना एक स्टंप आउट बचाने के लिए गजब की फुर्ती और फिटनेस का नमूना पेश किया.
नई दिल्ली : न्यूजीलैंड ने शनिवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को 40 रनों से हरा दिया. इसी के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 197 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम इसे हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी. मेजबान टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 42 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी ने 37 गेंदों में 49 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लिए. मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी और कॉलिन मुनरो को एक-एक सफलता मिली. मैच के दौरान एक मजेदार नजारा भी देखने को मिला.
अजब माही का गजब बैलेंस, VIDEO में देखिए कैसे बचाया स्टंप आउट
टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अपना एक स्टंप आउट बचाने के लिए गजब की फुर्ती और फिटनेस का नमूना पेश किया. धोनी ने स्टंप आउट बचाने के लिए फुल स्पिल्ट किया. 36 साल की उम्र में धोनी की इस फिटनेस को देखकर हर कोई हैरान था. भले ही टीम इंडिया ये मैच हार गई, लेकिन धोनी के इस बैलेंस और फिटनेस को देखने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आए.
ऐसा रहा मैच का रोमांच :
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड ने मुनरो की 58 गेंदों में सात चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 109 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे. मुनरो के अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 41 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की.
भारत के लिए युजवेंद्र चहल और अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए.