हरभजन ने चुनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ Playing 11, इन 2 महान भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाई है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने जमाने के महान खिलाडियों को चुना है. अपनी ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटरों की प्लेइंग इलेवन में हरभजन ने सिर्फ 2 महान भारतीय खिलाड़ियों को ही चुना है.
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाई है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने जमाने के महान खिलाडियों को चुना है. अपनी ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटरों की प्लेइंग इलेवन में हरभजन ने सिर्फ 2 महान भारतीय खिलाड़ियों को ही चुना है.
हरभजन सिंह ने चुनी दुनिया की बेस्ट Playing XI
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जिन 2 महान भारतीय खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में चुना है, उनका नाम सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग है. हरभजन सिंह ने अपने पुराने साथी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. हरभजन ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक को चुना है. जबकि ब्रायन लारा को नंबर तीन और सचिन तेंदुलकर को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए चुना है.
स्टीव वॉ को चुना कप्तान
हरभजन सिंह ने नंबर 5 पर बल्लेबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को चुना है. हरभजन सिंह ने स्टीव वॉ को अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है. हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 और ऑलराउंडर की भूमिका के लिए जैक कैलिस का चयन किया है.
धोनी नहीं इस खिलाड़ी को चुना विकेटकीपर
सबसे हैरानी भरा फैसला ये रहा कि हरभजन सिंह ने नंबर 7 और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के लिए महेंद्र सिंह धोनी की जगह श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा को चुना है.
वसीम अकरम को दी जगह
हरभजन सिंह ने वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा और जेम्स एंडरसन को बतौर तेज गेंदबाज चुना है.
शेन वॉर्न एकमात्र स्पिन गेंदबाज
हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न को एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर जगह दी है. जबकि श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना है.
हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन:
एलिस्टेयर कुक, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, स्टीव वॉ (कप्तान), जैक कैलिस, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, जेम्स एंडरसन, मुथैया मुरलीधरन (12वें खिलाड़ी).