नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रविवार को विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा से उस पत्रकार का नाम लेने का आग्रह किया, जिन्होंने ट्विटर पर उन्हें मैसेज भेजे थे. हरभजन की टिप्पणी पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग द्वारा साहा का समर्थन करने और पत्रकार की आलोचना करने के बाद आई है. टीम से बाहर होने के बाद साहा लगातार विवादों में घिरे हुए हैं. 


हरभजन सिंह को आया गुस्सा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, 'साहा आप बस उस व्यक्ति का नाम ले लो, ताकि क्रिकेट समुदाय को पता चले कि कौन इस तरह से काम करता है. नहीं तो अच्छे लोगों को भी संदेह के घेरे में ले लिया जाएगा. यह किस तरह की संरक्षित पत्रकारिता है? भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी साहा के पक्ष में ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'जब बात बीसीसीआई या क्रिकेटरों की होती है, तो हम सभी पत्रकारों से बहुत सारे 'सूत्र' सुनते हैं. क्या कोई एक सूत्र मुझे बता सकता है कि यह तथाकथित पत्रकार कौन है, जिसने साहा को धमकी दी है?'


 



सहवाग ने भी दिया रिएक्शन


इससे पहले, ट्विटर पर साहा के पोस्ट के वायरल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सहवाग ने रविवार को ट्वीट किया और लिखा, बेहद दुख की बात है. इस तरह के हकदार होने की भावना, न तो उनका सम्मान है और न ही पत्रकार, बस चमचागिरी. हम आपके साथ हैं ऋद्धि. शनिवार शाम को, टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के तुरंत बाद अज्ञात पत्रकार से मिले परेशान करने वाले संदेशों का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए साहा ने ट्विटर पर लिखा, 'भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद आदरणीय पत्रकार मेरे साथ गलत तरह से पेश आए हैं.'


टीम से हुए बाहर


साहा का यह ट्वीट मार्च में श्रीलंका के खिलाफ अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा से पूछा गया कि साहा टेस्ट टीम में क्यों नहीं हैं. उन्होंने कहा था, 'मैं आपको नहीं बता सकता कि उन्हें किस आधार पर बाहर किया गया है. वह केवल चयनकतार्ओं के लिए है. मैं आपको केवल इतना बता सकता हूं कि उन्हें पहले कहा गया था और उसे रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया था, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की सीढ़ी है. हमने आपस में बातचीत की है, वह हम आपको नहीं बता सकते.'