नई दिल्ली: भारत के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने लगाए जा रहे सभी कयास पर विराम लगा दिया है. हरभजन का सफर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ खत्म हो गया है. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है. 


हरभजन सिंह का चेन्नई के साथ सफर खत्म


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है. इस टीम के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा. खूबसूरत यादें और कुछ शानदार दोस्त बने, जिन्हें आने वाले सालों में मैं याद रखूंगा. शुक्रिया चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स... दो शानदार साल... ऑल द बेस्ट...



IPL 2020 में नहीं खेले थे हरभजन 


आईपीएल 2020 में हरभजन (Harbhajan Singh) ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए कहा था कि इस साल वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल पाएंगे.


बता दें कि आईपीएल के इतिहास में हरभजन (Harbhajan Singh) सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने इस लीग में 150 विकेट लिए हैं. वहीं इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा (170) और अमित मिश्रा (160), पीयूष चावला (156) और ड्वेन ब्रावो (153) के साथ शामिल हैं.