नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने रविवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. बता दें कि भारत ने पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. तीसरा वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस स्टेडियम में भारत का अजेय रिकॉर्ड रहा है. इस मैदान पर अभी तक कुल चार वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से चारों में भारत ने जीत हासिल की है. इंदौर में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में एक बार फिर हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में अपनी प्रतिभा और उपयोगिता को साबित कर दिया. डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच बड़ी सहजता से रन बना रहे थे, लेकिन उस समय हार्दिक पांड्या ने टीम को एक जरूरी ब्रेक थ्रू दिलाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO: टीम इंडिया का नया 'मिस्ट्री' गेंदबाज, ऐसे छुड़ाएगा 'कंगारुओं' के पसीने


ऑस्ट्रेलिया पहले दो वन डे में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाया था, लेकिन इंदौर में तीसरे वन डे में स्मिथ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और वॉर्नर और फिंच टीम को एक मजबूत शुरूआत दी. फिंच पहले दो मैचों में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे. दोनों ने टीम के लिए 70 रनों की अहम पार्टनरशिप की. वॉर्नर ने 42 रन बनाए थे, जब पांड्या ने अपनी एक तेज ऑफ कटर से वॉर्नर को बोल्ड कर दिया. वॉर्नर पांड्या की इस गेंद को समझ नहीं पाए. वह इस गेंद पर शॉट लगाने के लिए गए और बीट हो गए. गेंद ने उनका मिडिल स्टंप उखाड़ दिया. वॉर्नर खुद पांड्या की इस गेंद से हैरान रह गए.



ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए हैं. मेहमान टीम के लिए एरोन फिंच ने 124 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 63 रनों की पारियां खेलीं.  इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की.


 


INDvsAUS: होलकर मैदान में अजेय रही है टीम इंडिया, सहवाग ने जड़ा था दोहरा शतक


फिंच ने अपनी शतकीय पारी में 125 गेंदें खेलीं और 12 चौके तथा पांच छक्के जड़े. स्मिथ ने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए. भारत के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली. 


(आईएनएस इनपुट के साथ)