Indian Cricket Team: टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 13 अगस्त को खत्म होगा. दोनों टीमों के बीच फिलहाल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे और 5 टी20 मैचों में एक-दूसरे का सामना करेंगे. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड का दौरा करना है. टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता में इस सीरीज के लिए स्क्वॉड चुना जाएगा. इस दौरे से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयरलैंड दौरे पर कौन होगा कप्तान?


वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है. अब खबर सामने आ रही हैं कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी इन दोनों खिलाड़ियों के नाम पर विचार नहीं किया जा रहा. इस सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बजाय धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी जाएगी.


टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही नहीं मिला मौका


टीम इंडिया का चेहरा पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से अब तक कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी ये दोनों नहीं खेलने वाले हैं. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 18, 20 और 23 अगस्त को टी20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे.


बतौर कप्तान हार्दिक के आंकड़े


हार्दिक को टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करते ज्यादा समय नहीं हुआ है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम को 8 मुकाबलों में जीत और 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं इस दौरान 1 मुकाबला टाई रहा है. टीम इंडिया को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.