Harry Brook: IPL ऑक्शन से तुरंत पहले इस बल्लेबाज ने 442.86 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, अब कमाएगा करोड़ों!
IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन से एक दिन पहले इंग्लैंड का एक बल्लेबाज विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर जमकर टूटा. इस बल्लेबाज ने 442.86 की स्ट्राइक रेट से रन ठोक तहलका मचा दिया. ऑक्शन से तुरंत पहले ये पारी इस स्टार बल्लेबाज को करोड़ों का मालिक बना सकती है.
Harry Brook 24 runs in just 5 balls: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. बीते दिन हुआ इस सीरीज का तीसरा मैच हाई-स्कोरिंग रहा. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इतना बड़ा स्कोर चेज करना कोई मजाक नहीं है, लेकिन इंग्लैंड के दो बल्लेबाज सरप्राइज पैकेज निकले. ओपनर फिल साल्ट ने 56 गेंदों में ताबड़तोड़ 109 रन की पारी खेली. इसके बाद हैरी ब्रूक ने सिर्फ 7 गेंदों में 31 रन ठोक इंग्लैंड को 7 विकेट से यह मैच जिता दिया. इन पारियों के चलते दोनों बल्लेबाजों पर ऑक्शन में जमकर पैसा बरसता नजर आ सकता है.
करोड़ों की लग सकती है बोली
इग्लैंड के ये दोनों विस्फोटक आगामी आईपीएल ऑक्शन में बड़ी रकम पा सकते हैं. बता दें कि सॉल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के लिए रिटेन नहीं किया था. वहीं, हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. ऐसे में अपने इस घातक प्रदर्शन के चलते ब्रूक पर जमकर पैसा बरस सकता है. सभी टीमों इन्हें अपने स्क्वॉड से जोड़ने की पुरजोर कोशिश करेंगी. ब्रूक का बेस प्राइस दो करोड़ है. वहीं, फिल साल्ट का बेस प्राइस 1.5 करोड़ है.
पिछले सीजन ही किया डेब्यू
बता दें कि ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. इस सीजन में वह आईपीएल ऑक्शन इतिहास के दूसरे सबसे मंहगे बिकने वाले बल्लेबाज थे. ब्रूक को आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस कैटेगरी में रखा गया है. 24 साल के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में 11 मैचों में 190 रन बनाए. हालांकि, ब्रूक ने अपने डेब्यू सीजन में सैकड़ा जड़ने में भी कामयाब रहे. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था.
5 गेंदों में ठोके 24 रन
ब्रूक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के ओवर की सिर्फ 5 गेंदों पर 4, 6, 6, 2 और 6 के साथ 24 रन बटोरकर टीम को जीत दिलाई. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी. किसी को अंदाजा तक नहीं था कि ब्रूक का ऐसा तूफान आएगा और एक झटके में इंग्लैंड मैच अपने नाम कर लेगा, लेकिन ऐसा हुआ. अब उनकी यह पारी उन्हें 2024 आईपीएल में अच्छी खासी रकम दिला सकती है.