India vs South Africa 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 सीरीज में आंख से आंख मिलाती नजर आई हैं. 1-1 से बराबरी के बाद दोनों टीमों के लिए तीसरा टी20 मैच करो या मरो की स्थिति के समान होगा. लेकिन इससे पहले अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टी20 फॉर्मेट का 'GOAT' उस खिलाड़ी को बता दिया है, जिसकी बल्लेबाजी अफ्रीका में नाजुक नजर आई है. यूं तो ये उपाधि विराट कोहली को मिली है, लेकिन टी20 में क्लासेन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' बता दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्या के मुरीद हेनरिक क्लासेन? 


क्लासेन ने जियो सिनेमा के साथ बातचीत में कुछ बेहतरीन सवालों का उत्तर दिया. उनसे सवाल किया गया कि 'मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट का GOAT कौन है?' जवाब में क्लासेन ने सूर्या का नाम लिया. इसके बाद सवाल हुआ, 'कोई ऐसा शॉट जो आप किसी खिलाड़ी से उधार लेना चाहेंगे?' क्लासेन ने कहा, 'डिविलियर्स और स्काई का स्कूप शॉट.' तीसरा सवाल हुआ, 'कोई ऐसा शॉट जो आप खेलना चाहते हैं लेकिन इससे घबराते हैं?' क्लासेन ने हंसते हुए स्काई के सूप्ला शॉट बताया. 


साउथ अफ्रीका में फ्लॉप दिखे स्काई


सूर्यकुमार का पॉवर हिटिंग शो अक्सर टी20 में नजर आता है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी दिखाई थी. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर अभी तक स्काई का जादू नहीं चलता नजर आ रहा है. पहले टी20 में सूर्या 21 रन बनाकर आउट हुए जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार किया. अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे मुकाबले में स्काई का प्रदर्शन कैसा रहता है. 


ये भी पढ़ें.. IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा दांव, वर्ल्ड कप विनर की हुई एंट्री, मिली ये जिम्मेदारी


कप्तानी पर उठे सवाल


टी20 सीरीज का आगाज भारत ने शानदार अंदाज में किया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में मानों पैर पर कुल्हाड़ी मार ली हो. मुकाबले में टीम इंडिया की बैटिंग नाजुक नजर आई और पूरी टीम 125 के स्कोर पर सिमट गई. जवाबी कार्यवाही में टीम इंडिया ने शिकंजा कस लिया था. अफ्रीकी टीम ने 88 के स्कोर पर अपने 6 बल्लेबाजों को खोया था, लेकिन स्काई ने अर्शदीप को गेंद थमाई और बाजी पलट गई. अफ्रीका ने 3 विकेट से मुकाबले को जीता. अब देखना दिलचस्प होगा 13 नवंबर को तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.