Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने विशेष मैच के लिए वर्ल्ड जायंट स्क्वॉड में हर्शल गिब्स और सनथ जयसूर्या की जगह अन्य खिलाड़ी को लेने का फैसला किया है. भारत बनाम विश्व के बीच भारत महाराजा बनाम विश्व दिग्गज के रूप में 16 सितंबर को खेले जाने वाले मैच के लिए उनकी जगह टीम में शेन वॉटसन और डेनियल विटोरी को लिया जाएगा. गिब्स के बाहर होते ही लोगों ने उन्हें इस बात को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है कि वो कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने को राजी हो गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्गज खिलाड़ियों की होगी वापसी  


इस मैच में दस विदेशी देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. चार टीमों की फ्रेंचाइजी की घोषणा जल्द ही की जाएगी जो फ्रेंचाइजी फॉर्मेट में होगी और लीजेंड्स लीग क्रिकेट फ्रेंचाइजी प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेगी. इस सीजन में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. इंडिया महाराजाओं और वल्र्ड जायंट्स के बीच एक विशेष मैच 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा और 17 सितंबर से लीजेंड्स लीग का दूसरा सीजन शुरू होगा. इंडिया महाराजाओं का नेतृत्व सौरव गांगुली करेंगे जबकि वर्ल्ड जायंट्स की कप्तानी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे.



 



 



गांगुली करेंगे मैदान पर वापसी


लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) की शुरुआत में इस साल 15 सितंबर को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में एक विशेष मैच खेला जाएगा. आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जॉइंट्स के बीच होने वाला यह मैच भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष से जुड़े समारोहों को समर्पित होगा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का दूसरा सीजन 6 भारतीय शहरों में खेला जाएगा, जिसमें कई देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे. लीग का पहला सीजन इस साल जनवरी में ओमान में तीन टीमों इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच खेला गया था और इसमें 7 मैच शामिल थे.