IND vs BAN: महान कपिल देव का 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद नजदीक बुमराह, बांग्लादेश मैच में दिखाना होगा खूंखार अंदाज
World Cup 2023: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से महज कुछ कदम दूर हैं. वह 31 साल पुराना महान कपिल देव का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद करीब हैं.
Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से महज कुछ कदम दूर हैं. वह 31 साल पुराना महान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह यह उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. अभी तक मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है और 14 मुकाबलों के बाद वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
घातक फॉर्म में हैं बुमराह
टीम इंडिया के लिए कई महीनों बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह इस समय घातक फॉर्म में हैं. वर्ल्ड कप 2023 के अब तक हुए तीन मुकाबलों में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं. अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह इस टूर्नामेंट में सबसे ऊपर हैं. बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी जमे हुए बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को अपना शिकार बनाया था. अब बुमराह की नजरें 31 साल पुराने रिकॉर्ड पर होंगी जो पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने बनाया था.
इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब बुमराह
जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में अब तक खेले 12 मैचों में 26 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उनका 13वां वर्ल्ड कप मैच होगा. इस मैच में वह महान कपिल देव से आगे निकल सकते हैं. वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कपिल देव का नाम भी शुमार हैं. उन्होंने 1979-1992 के दौरान 28 विकेट झटके थे. बुमराह इनको पीछे छोड़ने से महज 3 विकेट दूर हैं. अगर अगले मुकाबले में वह 3 विकेट ले लेते हैं तो वह कपिल देव से आगे निकल जाएंगे.
वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जहीर खान - 44
जवागल श्रीनाथ - 44
मोहम्मद शमी - 31
अनिल कुंबले - 31
कपिल देव - 28
जसप्रीत बुमराह - 26