IND vs AUS: 5 घंटे में विराट कोहली पर चला ICC का `हंटर`, सोशल मीडिया पर बवाल, भरना पड़ेगा जुर्माना
Virat Kohli: सैम कोंस्टास से भिड़ने पर 5 घंटे के अंदर ही आईसीसी ने विराट कोहली पर एक्शन ले लिया है. सोशल मीडिया पर लगातार विराट के वीडियो से लगातार माहौल गर्माया नजर आया. दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी विराट की आलोचना की और अब आईसीसी ने भी कोहली के खिलाफ तत्काल प्रभाव से एक्श लिया.
Virat Kohli: सैम कोंस्टास से भिड़ने पर 5 घंटे के अंदर ही आईसीसी ने विराट कोहली पर एक्शन ले लिया है. सोशल मीडिया पर लगातार विराट के वीडियो से लगातार माहौल गर्माया नजर आया. दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी विराट की आलोचना की और अब आईसीसी ने भी कोहली के खिलाफ तत्काल प्रभाव से एक्श लिया. विराट और ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के डेब्यूटेंट के बीच एक टक्कर हुई थी, जिसके गुनहगार कोहली साबित हुए.
क्या था मामला?
ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट कोंस्टास क्रीज पर सुबह-सुबह भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाते नजर आ रहे थे. उनकी पहली तनातनी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से हुई और तब से ही कोहली की नजरें कोंस्टास पर थीं. 10वें और 11वें ओवर के बीच विराट युवा प्लेयर की ओर बढ़ते नजर आए और दोनों के बीच एक टक्कर देखने को मिली. जिसके बाद कोंस्टास भी गुस्से में दिखे और कोहली को जवाब दिया. लेकिन उस्मान ख्वाजा और अंपायर्स ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कर दिया था.
पोंटिंग को था सजा का इंतजार
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग कोहली की हरकत पर नाखुश नजर आए थे. उन्होंने कोहली को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'विराट पूरी पिच पर घूमकर दाईं ओर आए और उस टकराव को अंजाम दिया. इसे लेकर मेरे मन में कोई संदेह नहीं है. निश्चित तौर पर अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी तरह से नजर रखेंगे. उस समय फ़ील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होना चाहिए. मैदान पर मौजूद हर फील्डर जानता है कि बल्लेबाज कहाँ इकट्ठा होंगे और एक साथ मिलेंगे.'
ICC ने कोहली को दी ये सजा
विराट कोहली पर आईसीसी ने 5 घंटे के अंदर फैसला सुना दिया है. हालांकि, कोहली पर इसके लिए कोई बैन नहीं लगाया गया, लेकिन उनके ऊपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. कोंस्टास ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि उनका ध्यान दस्ताने पहनने पर था और अचानक कंधा लगा. हालांकि, कोंस्टास ने मामले को पीछे छोड़ते हुए कहा कि क्रिकेट में ये सब चलता रहता है, उसे मैदान में ही छोड़ दें. उन्होंने डेब्यू के पहले ही दिन तेज तर्रार 60 रन की पारी खेली. इसके अलावा ख्वाजा, स्मिथ और लाबुशेन भी अर्धशतकीय पारी खेल गए. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 311 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं.