ब्रेन-फेड मोमेंट... जायसवाल ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी! सामने आया रन आउट का ये Video
Advertisement
trendingNow12576855

ब्रेन-फेड मोमेंट... जायसवाल ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी! सामने आया रन आउट का ये Video

सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल के रन आउट का वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस इस रन आउट का जिम्मेदार खुद यशस्वी जायसवाल को ही ठहरा रहे हैं. जायसवाल ने 118 गेंद की पारी में 18 चौके और एक छक्का जड़ा.

ब्रेन-फेड मोमेंट...  जायसवाल ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी! सामने आया रन आउट का ये Video

India vs Australia 4th Test: शानदार बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल (82) के रन आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई जिससे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ और मजबूत कर ली. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 474 रन के जवाब में भारतीय टीम ने जायसवाल और विराट कोहली (36) की शतकीय पारी से मैच में वापसी का प्रयास किया था, लेकिन 41वें ओवर में बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज जायसवाल के आउट होते ही कोहली भी स्कॉट बोलैंड का शिकार बन गए. स्टंप्स के समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 164 रन था और टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है.

जायसवाल ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी!

सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल के रन आउट का वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस इस रन आउट का जिम्मेदार खुद यशस्वी जायसवाल को ही ठहरा रहे हैं. जायसवाल ने 118 गेंद की पारी में 18 चौके और एक छक्का जड़ा. वह कोहली के साथ गफलत का शिकार हो गए. जायसवाल शॉट खेलते ही रन चुराने के लिए भागे, लेकिन वहां रन कोई गुंजाइश नहीं थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस के थ्रो पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गिल्लियां बिखेर कर उन्हे पवेलियन की राह दिखाई. यशस्वी जायसवाल ने आउट होने से पहले मैदान के चारों ओर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ बिना किसी परेशानी के रन बनाए.

सामने आया रन आउट का Video

यशस्वी जायसवाल के आउट होने से पहले टीम इंडिया दो विकेट पर 153 रन के साथ अच्छी स्थिति में थी, लेकिन पांच मिनट के अंदर टीम तीन विकेट गंवाकर बैकफुट पर आ गई. नाइट वॉचमैन आकाशदीप खाता खोले बगैर आउट हो गए. भारतीय कप्तान रोहित (3) पारी का आगाज करने पहुंचे, लेकिन दूसरे ओवर में ही पैट कमिंस के खिलाफ आधे मन से पुल करने की कोशिश में मिडऑन पर खड़े स्कॉट बोलैंड को कैच थमा बैठे. शानदार लय में चल लोकेश राहुल (24) क्रीज पर मुश्किल समय बिताने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए. गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद बाहर की तरफ निकली और ऑफ स्टंप के ऊपर गिल्लियों से टकरा गई. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 34वें शतक की मदद से पहली पारी में 474 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन का स्कोर खड़ा किया

स्टीव स्मिथ की 140 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 311 रन से करते किया था. स्मिथ ने कमिंस (49) और मिशेल स्टार्क (15) के साथ सातवें और आठवें विकेट के लिए क्रमशः 112 और 44 रन जोड़ कर दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा बनाया. जसप्रीत बुमराह (28.4 ओवर में 99 रन पर चार विकेट) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मोहम्मद सिराज की औसत गेंदबाजी (23 ओवर में बिना किसी सफलता के 122) से बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बन सका. दिन की शुरुआत 68 रन (111 गेंद) से करने वाले स्मिथ ने और 56 गेंद खेल कर अपना 34वां टेस्ट शतक पूरा कर महान सुनील गावस्कर के शतकों की बराबरी की.

Trending news