Chhattisgarh Nagariya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए महापौर और अध्यक्षों के आरक्षण की प्रक्रिया फिर आगे बढ़ गई है. सरकार ने नई तारीख जारी की है.
Trending Photos
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए होने वाली महापौर और अध्यक्षों के आरक्षण की प्रक्रिया एक बार फिर से आगे बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि राज्य में जल्द ही साय सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, ऐसे में आरक्षण की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले आरक्षण की प्रक्रिया 27 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन अब यह जनवरी में ही होगी. इस बात की जानकारी जिलों के कलेक्टरों को भी दे दी गई है.
7 जनवरी को होगी आरक्षण की प्रक्रिया
महापौर और अध्यक्षों के पद के लिए होने वाली आरक्षण की प्रक्रिया 11 दिन आगे बढ़ा दी गई है, पहले यह प्रक्रिया शुक्रवार के दिन 27 दिसंबर को होनी थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 को पूरी होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के 13 नगर निगमों में अध्यक्ष और महापौर पद के लिए आरक्षण किया जाएगा. बता दें कि इस बार महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाना है.
ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, 183 अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला
छत्तीसगढ़ के नगर निगम
आरक्षण प्रक्रिया होने के बाद ही लगेगी आचार संहिता
दरअसल, महापौर, अध्यक्षों के आरक्षण की प्रक्रिया होने के बाद ही आचार संहिता लगाए जाने के संकेत भी मिले थे, लेकिन फिलहाल यह प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के अलावा भाजपा संगठन के चुनाव की प्रक्रिया भी तब तक पूरी हो सकती है. माना जा रहा है कि सीएम विष्णुदेव साय जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान कर सकते हैं. उनके दिल्ली दौरे से लौटने के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें शुरू हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, वह जब चाहे विस्तार कर सकते हैं, जहां तक बात संगठन चुनाव की है तो संगठन के चुनाव हर जिले में हो रहे हैं. मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष के साथ-साथ चुनाव की प्रक्रिया हर जिले में जारी है, संगठन के पदाधिकारियों और आलाकमान से फैसला लिया जा रहा है. धीरे-धीरे चुनाव की प्रक्रिया पूरी होती जा रही है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव, अरुण साव ने दी पूरी जानकारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!