Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को लेकर फंसा पेंच, BCCI और PCB फिर आमने-सामने
Champions Trophy: PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पर ICC से कहा कि अगर भारत राजनीतिक और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनके देश की यात्रा करने से इनकार करता है तो पीसीबी को इसकी भरपाई दी जानी चाहिए.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी अधिकार के करार पर उसके साथ हस्ताक्षर करने का आग्रह किया और साथ ही जोर दिया कि अगर भारत राजनीतिक और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनके देश की यात्रा करने से इनकार करता है तो पीसीबी को इसकी भरपाई की जानी चाहिए. पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि आईसीसी ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट के मेजबान के रूप में चुना है, लेकिन उसने अभी तक उसके साथ मेजबानी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को लेकर फंसा पेंच
सूत्र ने साथ ही खुलासा किया कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) सलमान नसीर ने 2025 में फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर चर्चा करने के लिए अहमदाबाद में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड से मुलाकात की थी. सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के फिर से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने की संभावना पर चर्चा की और स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में आईसीसी को टूर्नामेंट पर एकतरफा फैसला नहीं लेना चाहिए.’
BCCI और PCB फिर आमने-सामने
इस सूत्र ने कहा कि पीसीबी अधिकारियों ने आईसीसी से कहा था कि अगर भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार करता है तो वैश्विक संस्था को एक स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी नियुक्त करनी चाहिए. पीसीबी ने कहा कि यह एजेंसी भारत के अलावा भाग लेने वाली अन्य टीमों की सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा अधिकारियों के साथ संपर्क कर सकती है.
पाकिस्तान में सुरक्षा की चिंता
सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी अधिकारियों ने कहा कि पिछले दो साल में कई टॉप टीमों ने बिना किसी सुरक्षा चिंता के पाकिस्तान का दौरा किया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर भारत टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम नहीं भेजता है और उसके मैच दूसरे देश में कराए जाते हैं तो आईसीसी को इसके लिए पाकिस्तान को मुआवजा देना होगा.’
टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं
सूत्र ने कहा कि पीसीबी अधिकारी स्पष्ट थे कि पाकिस्तान और भारत की सरकारों के बीच रिश्तों को देखते हुए इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि भारत फिर से सुरक्षा और राजनीतिक कारण से उनके देश में खेलने से पीछे हट जाएगा. भारत ने इस साल अगस्त-सितंबर में संयुक्त मेजबानी में हुए एशिया कप में पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था.
भारत सरकार लेगी आखिरी फैसला
भारतीय टीम ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे जिसमें फाइनल मैच भी शामिल था. बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के साथ समझौते के अंतर्गत पाकिस्तान ने एशिया कप के केवल चार मैचों की मेजबानी की थी. सूत्र ने कहा कि अशरफ और नसीर आईसीसी बैठक में स्पष्ट थे कि पाकिस्तान मेजबानी का अपना अधिकार नहीं छोड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई प्रतिनिधि ने यही कहा कि 2025 में भारत के पाकिस्तान में खेलने संबंधित कोई भी फैसला उनकी सरकार द्वारा ही लिया जाएगा और वे इस फैसले का पालन करने के लिए बाध्य होंगे.’
(Source Credit - PTI)