IND vs SA: तीसरे टी20 से पहले संजू सैमसन को `गुड न्यूज`, शाहीन अफरीदी की भी बल्ले-बल्ले, ICC Rankings में लगाई छलांग
ICC Rankings: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने टी20 में लगातार आतिशी सेंचुरी ठोक गदर काटा. भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन आईसीसी रैंकिंग्स में उन्होंने लंबी छलांग लगा ली है. वहीं, पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी बड़ा फायदा मिला.
ICC Rankings: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने टी20 में लगातार आतिशी सेंचुरी ठोक गदर काटा. भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन आईसीसी रैंकिंग्स में उन्होंने लंबी छलांग लगा ली है. वहीं, पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी बड़ा फायदा मिला. आईसीसी ने बुधवार को वनडे और टी20 की ताजा रैंकिंग्स शेयर की, जिसमें शाहीन अफरीदी का नाम गेंदबाजों में वनडे की ताजा रैंकिंग्स में टॉप पर नजर आया है.
शाहीन का बेहतरीन प्रदर्शन
पाकिस्तान टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीती. इस सीरीज में शाहीन अफरीदी ने बेबाक अंदाज में गेंदबाजी की. उन्होंने तीन मैच की इस सीरीज में 8 विकेट अपने नाम किए, जिसकी बदौलत 1 साल बाद शाहीन ने वनडे आईसीसी रैंकिंग्स में टॉप पर कब्जा किया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज को पछाड़ा और 3 स्थान की जंप मारकर टॉप पर पहुंच गए हैं.
संजू सैमसन पर टिकी नजरें
संजू सैमसन ने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने लगातार टी20 में लगातार दो शतक ठोकने का रिकॉर्ड भी कायम किया. हालांकि, दूसरे टी20 मैच में सैमसन का जादू फेल नजर आया, लेकिन आईसीसी रैंकिंग्स में उन्हें इसका फायदा मिला है. सैमसन ने 27 पायदान की छलांग लगाकर 39वें नंबर पर कब्जा किया है.
ये भी पढ़ें.. '360 दिन काफी लंबा समय..' स्टंपतोड़ गेंदबाजी करने को तैयार शमी, वापसी से पहले हुए किया भावुक पोस्ट
रवि बिश्नोई को टॉप-10 में फायदा
टीम इंडिया के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई को भी टी20 रैंकिंग्स में एक स्थान का फायदा हुआ है. एक स्थान का फायदा पाने के बाद बिश्नोई अब 7वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. वहीं, 4 पायदान की छलांग लगाकर श्रीलंका के दिग्गज वानिंदु हसरंगा ने टॉप पर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.