Pakistan vs Zimbabwe ICC T20 World Cup: पाकिस्तानी टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ करीबी मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले पाकिस्तानी टीम को भारत के खिलाफ 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के एक प्लेयर फूट-फूटकर रोने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोया ये पाकिस्तानी प्लेयर 


जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान इस वीडियो में हार के बाद नीचे बैठ जाते हैं. उनका मुंह नीचे है और वो रो रहे हैं. फैंस के लिए ये वीडियो काफी दिल तोड़ने वाला है. पाकिस्तानी सपोर्ट स्टाफ का सदस्य उन्हें किसी तरह संभालता है. जिम्बाब्वे के खिलाफ शादाब खान ने 17 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी हासिल किए थे. 


 



सेमीफाइनल की राह है बहुत कठिन 


पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के खिलाफ तीनों ही मैच जीतने होंगे. वहीं, साथ ही ये दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे 2-2 मैच हार जाएं. तब पाकिस्तान कहीं सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा, लेकिन ऐसा होना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है. 


एक बार जीता है टी20 वर्ल्ड कप 


पाकिस्तान टीम ने साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. वहीं, पिछली बार टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल बदली हुई नजर आ रही है. पाकिस्तान के ओपनर्स बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, शाहीन शाह अफरीदी पिछले टी20 वर्ल्ड कप वाली धार भी नहीं दिखा पा रहे हैं.