World Cup Qualifier 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर (World Cup Qualifier 2023) मैच जिम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं. क्वालीफायर मैचों के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के एक स्टार खिलाड़ी को गंभीर चोट लगी है. चोट के चलते इस खिलाड़ी की नाक में फ्रैक्चर भी हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी के लगी गंभीर चोट


आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी यानिक कारिया (Yannic Cariah) के चेहरे पर चोट लगने के कारण नाक में फ्रैक्चर हो गया है. कारिया टीम के साथ जिम्बाब्वे में रहेंगे और आने वाले दिनों में उनका फिर से आकलन किया जाएगा. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक ट्वीट में कहा, 'यानिक कारिया को आज प्रशिक्षण के दौरान चेहरे पर चोट लगी और उनकी नाक में फ्रैक्चर हो गया. वह जिम्बाब्वे में वेस्टइंडीज टीम के साथ रहेंगे और कुछ दिनों में उनका फिर से आकलन किया जाएगा. वेस्टइंडीज उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है और जल्द ही उनका स्वागत करने के लिए तत्पर है.'


वॉर्म-अप मैचों में किया था शानदार प्रदर्शन


कारिया ने सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर वार्म-अप मैचों में मजबूत फॉर्म के संकेत दिए थे, स्कॉटलैंड के खिलाफ 4/46 विकेट लिए और फिर यूएई के खिलाफ चार विकेट लेकर उसका समर्थन किया. 30 वर्षीय यानिक कारिया (Yannic Cariah) ने पिछले साल अगस्त में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की शुरूआत करने के बाद से आठ वनडे मैच खेले हैं और कैरेबियन में शीर्ष स्तर पर खेलने का एक दशक से अधिक का अनुभव है. लेग स्पिनर ने अपने केवल दो टी20 में भी प्रभावित किया जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम को परेशान किया था.


वेस्टइंडीज की टीम के लिए एक बड़ा झटका


यानिक कारिया (Yannic Cariah) निचले क्रम से महत्वपूर्ण रनों का योगदान देने में सक्षम है और उनका चोटिल होना वेस्टइंडीज के लिए एक महंगा नुकसान है. वेस्टइंडीज का लक्ष्य इस साल के अंत में भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो शेष स्थानों में से एक को सुरक्षित करना है. वेस्टइंडीज ने 18 जून को सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर के शुरूआती दिन यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत की. इस मैच को वह जीतने में भी कामयाब रहा.