IND vs AFG 1st T20I Match: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में लोकल बॉय शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया. शुभमन गिल से ओपनिंग कराकर भी कुछ नहीं बदला और वह अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया में इन दिनों ओपनिंग को लेकर तगड़ी फाइट देखने को मिल रही है और ऐसे में एक खराब प्रदर्शन शुभमन गिल को भारी पड़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभमन गिल से ओपनिंग कराकर भी कुछ नहीं बदला


अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में यशस्वी जायसवाल ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट के फेवरेट हैं. यशस्वी जायसवाल हालांकि कमर में दर्द के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में नहीं खेल पाए. यशस्वी जायसवाल की जगह शुभमन गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका दिया गया. पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 23 रन पर आउट होकर शुभमन गिल ने इस सुनहरे मौके को बर्बाद कर दिया.  


लगातार चौथी पारी में हुए फ्लॉप


शुभमन गिल लगातार चौथी टी20 इंटरनेशनल पारी में फ्लॉप साबित हुए हैं. शुभमन गिल ने अपनी आखिरी टी20 इंटरनेशनल पारियों में 9, 0, 8 और 23 रन के स्कोर बनाए हैं. एक समय शुभमन गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट्स में ओपनिंग के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन अब अचानक से हालात बदल गए हैं. शुभमन गिल से पहले अब ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जायसवाल को तरजीह दी जा रही है. यशस्वी जायसवाल एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऐसे बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होते हैं.


यशस्वी जायसवाल के शुभमन गिल से बेहतर रिकॉर्ड्स


यशस्वी जायसवाल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल से बेहतर रिकॉर्ड्स हैं. यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 159.26 के स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 147.57 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं.